डीएसइ ने शिक्षकों को डायरी व पेन देकर दी विदाई

सीआरपी सहदेव मंडल को शॉल ओढ़ाकर, डायरी पेन, प्रशस्ति-पत्र भेंट कर विदाई दी. डीएसइ ने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद अपने शरीर का ध्यान रखेंगे

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 11:16 PM

जामताड़ा. डीएसइ कार्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीएसइ राजेश कुमार पासवान ने नाला प्रखंड के सेवानिवृत्त शिक्षक सुफल पंडित व करमाटांड़ के सीआरपी सहदेव मंडल को शॉल ओढ़ाकर, डायरी पेन, प्रशस्ति-पत्र भेंट कर विदाई दी. डीएसइ ने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद अपने शरीर का ध्यान रखेंगे. कम से कम महीना में एक बार फुल बॉडी का चेकअप कराते रहेें. योगाभ्यास करें. समय मिले तो असहाय एवं गरीबों छात्रों को विद्यालय में समय देकर अपने समय का सदुपयोग करें. मौके पर रामगोपाल मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version