ग्रामीणों ने सड़क व ड्रेन निर्माण में लगाया अनियमितता बरतने का आरोप

मुरलीपहाड़ी से ईदगाह मोड़ तक सड़क बन रही है. स्थानीय ग्रामीण सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:11 PM

जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी से ईदगाह मोड़ तक सड़क बन रही है. स्थानीय ग्रामीण सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत कर रहे हैं. करीब 11 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण में कंपनी प्राक्कलन के आधार पर कार्य नहीं कर रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिहाजोरी से कोरीडीह-टू तक बन रहे ड्रेन में बिना एप्रूवड कंपनी का सरिया नहीं लगाना है. ड्रेन में आइसीएल कंपनी का सरिया लगाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. कहा कि जबसे सड़क का निर्माण आरंभ हुआ है तब से मनमानी चरम पर है. इस सड़क निर्माण को देखने वाले अभियंता की मौजूदगी कभी नहीं रहती है. अभियंता के अनुपस्थिति में ही सड़क का अधिकतर कार्य संपन्न हो रहा है. इतनी बड़ी राशि सरकारी कोष से खर्च होना और काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं होना विभागीय अधिकारियों के उदासीनता का परिणाम है. इस कंपनी के लोहे का एप्रूवल निर्माण में लगाने का नहीं है, उसे यहां बेरोकटोक लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा सड़क राहगीरों के लिए बन रही है. बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होगा. यदि इसका थिकनेश सही नहीं दिया गया है तो वह बड़ी गड़बड़ी से कम नहीं है. सड़क निर्माण कमीशनखोरी की भेंट नहीं चढ़ाना चाहिए. जनता के पैसे का उपयोग ईमानदारी पूर्वक होनी चाहिए. गौरतलब हो सड़क के अधिकतर हिस्सा का कार्य संपन्न हो चुका है. बिल बुकिंग में कनीय अभियंता तक का सहयोग नहीं लिया गया है. कंपनी को मिलने वाला भुगतान सीधे-सीधे कार्यपालक अभियंता के स्तर से बिना जांचे किया जा रहा है. यही कारण है कंपनी भी आंख बंद कर निर्माण कर रही है. क्या कहते हैं ग्रामीण सड़क के किनारे बन रहे ड्रेन में आइसीएल कंपनी का लोहा लगाया जा रहा है वह गलत है. कंपनी को टाटा, जिंदल जैसे नामचीन कंपनी का ही लोहा लगाना है. विभागीय अभियंता के अनुपस्थिति में ढलाई कार्य होता है. कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए. – मुबारक अंसारी विभागीय अधिकारी के अनुपस्थिति में सड़क का निर्माण होने से सड़क कमजोर होगा. इसके थिकनेश की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. मेटेरियल जो लगाए जा रहे हैं वे एप्रूव नहीं है. उपायुक्त को इस मसले पर संज्ञान लेना चाहिए. – बरजहांन अंसारी बोले सहायक अभियंता चुनाव के कारण सड़क निर्माण के दौरान उपस्थित नहीं रह पा रहा हूं. जहां भी लोहे का कार्य हो रहा है उसमें लोकल कंपनी का लोहा नहीं लगना है. यदि ऐसा है तो गलत है. कंपनी को लोहा बदलने का निर्देश दूंगा. – राहुल कुमार, सहायक अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version