Jamtara News: हार्डवेयर व्यवसायी समेत एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, डीसी स्टाफ क्वार्टर में भी मिले तीन संक्रमित, उपायुक्त होम कोरेंटिन

Jamtara News, Coronavirus: झारखंड के जामताड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. शनिवार की शाम को जिला में कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आये हैं. इसमें शहर के बड़े हार्डवेयर व्यवसायी अपने पूरे परिवार के 6 सदस्यों के साथ संक्रमित हो चुके हैं. बिंदापाथर थाना, नाला थाना तथा डीसी स्टाफ क्वार्टर से भी संक्रमित मरीज मिले हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2020 11:00 PM

जामताड़ा (अजित कुमार) : झारखंड के जामताड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. शनिवार की शाम को जिला में कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आये हैं. इसमें शहर के बड़े हार्डवेयर व्यवसायी अपने पूरे परिवार के 6 सदस्यों के साथ संक्रमित हो चुके हैं. बिंदापाथर थाना, नाला थाना तथा डीसी स्टाफ क्वार्टर से भी संक्रमित मरीज मिले हैं.

बीच शहर में हार्डवेयर व्यवसायी के पूरे परिवार के संक्रमित होने से शहर के लोग दहशत में हैं. वहीं, स्टाफ क्वार्टर से संक्रमित मरीज मिलने के बाद डीसी होम कोरेंटिन हो गये हैं. थोड़ी राहत यह है कि 16 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. शनिवार को 16 लोगों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 69 हो गयी है.

स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 652 हो गया है. वहीं, कुल संक्रमण का आंकड़ा 721 हुआ है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने कोरोना के 24 नये मामले मिलने और 16 लोगों को डिस्चार्ज किये जाने की पुष्टि की है.

Also Read: कार, मोटरसाइकिल बांटने के बाद अब मैट्रिक और इंटर के छात्रों को 3 लाख रुपये तक कैश देंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानपूर्वक कोविड-19 अस्पताल उदलबनी एवं से विदाई दी गयी. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने डिस्चार्ज किये गये सभी 5 कोरोना योद्धाओं को 7 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने तथा कोविड-19 एक्ट के तहत दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया.

वहीं, डॉ अजीत दुबे ने बताया कि 24 संक्रमित मरीजों में 12 की रिपोर्ट ट्रूनेट से 12 रैपिड एंटिजेन टेस्ट में पॉजिटिव आयी है. बताया कि शहर के हार्डवेयर व्यवसायी के परिवार में 7 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें उनके बुजुर्ग माता-पिता भी हैं.

Also Read: कोरोना से बिगड़ी झारखंड के नेशनल-इंटरनेशनल एथलीट की आर्थिक स्थिति, अभावों में जी रहे हैं गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

डीसी स्टाफ क्वार्टर सहित दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. हार्डवेयर व्यवसायी परिवार होम आइसोलेशन में है. अन्य संक्रमितों को 108 एंबुलेंस से लाकर कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट करके इलाज शुरू कर दिया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version