नाला प्रखंड के बड़ारामपुर पंचायत अंतर्गत जंगल से वन विभाग की पहल पर अवैध लकड़ी जब्त किया गया है. वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पानेश्वर मरांडी ने वन विभाग को सूचना दी थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वनपाल सुरेश लाल ने छापेमारी की और अवैध रूप से कटा हुआ सागुन के लकड़ी को जब्त कर लिया.
वनपाल ने बताया कि जब्त लकड़ी को बड़ारामपुर वन विभाग के कार्यालय परिसर में रखा गया है. कहा कि 16 पीस सागुन की लकड़ी को अवैध कारोबारियों द्वारा जंगल में छुपा दिया गया था. इस मामले में अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर छानबीन जारी है.