क्षिजित बच्चों का विशेष सुविधा देने पर जोरफोटो : 6 जाम 08 बैठक को संबोधित करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, नाला प्रखंड संसाधन केंद्र में नाला अंचल के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक बीइइओ मर्शीला सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्रों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया. विकलांग बच्चों के स्कॉट भत्ता देने की जानकारी दी. कहा कि इनके अभिभावकों को 250 रुपये प्र्रतिमाह के हिसाब से भत्ता देना है. विद्यालय से बाहर क्षिजित बच्चों के लिए आवासीय, गैर आवासीय विद्यालय का संचालन कराने की बात कही. सप्ताह में 45 घंटे शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिये गये. स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी. असैनिक कार्य एवं सभी प्रकार की अग्रिम राशि के अविलंब समायोजन हेतु निर्देश दिया गया. पुस्तक उठाव हेतु सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि आज के इस बैठक में बीपीओ इम्तियाज अहमद, शिक्षक विपद वरन कविराज, निमाई पद घोष, दशरथ पाल, सुनिती मंडल, बुलूसाधु, ब्रजमोहन मंडल, रविशंकर पाठक, दिलीप सिंह, अमर चंद्र गोराय, जयगोपाल दे, तपन कुमार दे, तपन कविराज, दीनबंधु दास,ू उत्तम लायेक, शांति मान्ना सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मासिक गुरु गोष्ठी में दिये गये कई निर्देश
क्षिजित बच्चों का विशेष सुविधा देने पर जोरफोटो : 6 जाम 08 बैठक को संबोधित करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, नाला प्रखंड संसाधन केंद्र में नाला अंचल के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक बीइइओ मर्शीला सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने छात्रवृत्ति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement