प्रतिनिधि, विद्यासागर सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक एवं आचार्य ने मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी प्रधानाचार्य आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में निकाली. प्रथम टोली करौं रोड होते हुए चरघरा गांव, धरूवाडीह, करमाटांड़ एवं दूसरी टोली मझलाडीह, सीताकाटा गांव, तीसरी टोली स्कूल प्रांगण से सुभाष चौक , रेलवे फाटक, आंबेडकर चौक से होते हुए गुजरी.
चौथी टोली रेलवे कॉलोनी, सुभाष चौक, तेलकियारी, नावाडीह होते हुए दुर्गापुर को गया. सभी टोलियां सुभाष चौक पर मिल कर एक साथ अपने विद्यालय वापस लौट आयी. मौके पर गणेश आचार्य, शिवानी, आचार्य, मधु पन्ना आचार्य समेत शिक्षक, बच्चे शामिल हुए.