24 सड़कों का निर्माण कार्य लटका

अनदेखी. डिमांड के 15 करोड़ रुपये जिले काे नहीं मिले 68 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य अधर में जिले की यातायात व्यवस्था कैसे होगी सुदृढ़ जामताड़ा : एक ओर सरकार सड़क निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर राज्य संपोषित योजना में आवंटन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2018 4:49 AM

अनदेखी. डिमांड के 15 करोड़ रुपये जिले काे नहीं मिले

68 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य अधर में
जिले की यातायात व्यवस्था कैसे होगी सुदृढ़
जामताड़ा : एक ओर सरकार सड़क निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर राज्य संपोषित योजना में आवंटन नहीं रहने पर वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले के 24 सड़कों का निर्माण कार्य धीमा पड़ा गया है. जिसके कारण कुल 68 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है़ ऐसी स्थिति में समय पर निर्माण कार्य पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है़ इस योजना को पूरा करने के लिए पिछले अनुपूरक बजट में जिला स्तर से मार्च 2018 तक कुल 15 करोड़ रुपये का डिमांड किया गया. जो ठंडे बस्ते में चला गया़ सरकार द्वारा डिमांड तो करवा लिया,
लेकिन पैसा देने में अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. जिस कारण जिले के 24 सड़क निर्माण के एजेंसी द्वारा आगे का निर्माण कार्य करने में धीमी कर दी है़ विभाग की माने तो अनुपूरक बजट के पूर्व राज्य से जिले को पैसे लेने के लिए कहा गया था़ इसके पश्चात जिला स्तर से राशि का डिमांड किया गया था़ इधर राशि नहीं दिये जाने पर संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में सुस्ती बरत रहे हैं. इस पर अभियंताओं ने एजेंसी को कुछ कहने से चुप्पी साध रहे हैं. सड़क निर्माण कार्य में राशि की कमी रहने पर जहां एक ओर संवेदक को मेटेरियल व अन्य सामग्री की खरीदारी में दिक्कतें हो रही है. वहीं दूसरी ओर मजदूरों का भुगतान सहित अन्य कार्यों में संवेदकों को परेशानी का शिकार होना पड़ रहा है़
बोले कार्यपालक अभियंता
जिला के 24 सड़कों का निर्माण कार्य को लेकर विभाग द्वारा अनुपूरक बजट से पहले राशि का डिमांड किया जा चुका है़ आवंटन नहीं रहने के कारण राशि प्राप्त नहीं हो पायी है़
– प्यारे प्रसाद, कार्यपालक अभियंता
प्रखंड का नाम सड़क की संख्या
नाला 07
नारायणपुर 07
कुंडहित 02
जामताड़ा 08
कुल 24

Next Article

Exit mobile version