281 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

अवसर. जेबीसी में रोजगार मेला, उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ जामताड़ा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय परिसर में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया़ मेला का उदघाटन नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने किया़ इसमें आठ कंपनी ने स्टाॅल लगाया था, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 6:11 AM

अवसर. जेबीसी में रोजगार मेला, उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

जामताड़ा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय परिसर में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया़ मेला का उदघाटन नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने किया़ इसमें आठ कंपनी ने स्टाॅल लगाया था, जिसमें 281 बेरोजगारों को विभिन्न कंपनी से रोजगार मिला़ नाला विधायक ने कहा कि बेरोजगार की स्थिति भयावह होते जा रही है़ इस कारण बेरोजगार युवक-युवतियां कई फर्जी कंपनी के शिकार हो जाते हैं. जिला स्तर पर नियमित रोजगार मेला का आयोजन से युवक-युवतियां अपने इच्छा के अनुरूप रोजगार पा रहे हैं.
ऐसे आयोजन से बेराजगारों को विभिन्न कंपनी में रोजगार मिलता है. जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी जयकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रम नियोजन विभाग रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को सरलता से रोजगार देती है़ जामताड़ा में अब तक आठ बार रोजगार मेला का आयोजन हो चुका है़ कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा ने भी संबोधित किया़ इस मौके पर संजय कुमार यादव, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
इन कंपानियों ने दी नौकरी
मेला के दौरान सेवा सहयोग सिक्यूरिटी जमशेदपुर ने 51 बेरोजगारों को रोजगार दिया़ एनटीटीएफ बंगलुरु ने 14, यूथ फॉर जॉब रांची ने तीन, कोशो केयर पटना ने 45, सीआइडीसी दुमका ने 18, यूनी केयर हेल्थ सोसाइटी पटना ने 21, टाटा नगर सिक्यूरिटी 26, बजरंग इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी ने 25, सम्राट इंफोटेक पटना ने 78 बेरोजगारों को रोजगार दिया़ सभी चयनित युवक -युवती को मुख्य अतिथि ने प्रमाण-पत्र दिया़

Next Article

Exit mobile version