सावधान! टाटा ग्रुप में नौकरी के लिए प्रसारित हो रही फर्जी सूचना, आवेदक से मांगे जा रहे 2650 रुपये

टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के नाम पर फर्जी सूचना प्रसारित करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर टाटा ग्रुप तक शिकायत पहुंच गयी है.

By Sameer Oraon | June 26, 2022 1:02 PM

रांची : टाटा ग्रुप के विभिन्न कंपनियों में नौकरी के नाम पर फर्जी सूचना प्रसारित हो रही है, जिसके लिए आवेदकों से 2650 रुपये रुपये मांगे जा रहे हैं. इस मामले की शिकायत जब टाटा ग्रुप के पास पहुंची तो उन्होंने इसे फर्जी करार दिया है. टाटा ग्रुप्स ग्रोथ स्ट्रेटेजिस के नाम से लेटर हेड में यह सूचना प्रकाशित कर विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर, पर्सनल वाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किये जा रहे हैं.

स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन से इसकी जानकारी लेने पर इसे फेक (फर्जी) बताया गया है. जारी फर्जी सूचना में लिखा गया है कि टाटा ग्रुप की देश भर के 30 कंपनी के 126 प्लांट के 1600 ब्रांच और 4000 सेंटर में हेल्पर से लेकर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपर से लेकर सुपरवाइजर व ऑफिसर ग्रेड के पदों पर चयन किया जायेगा.

किसी भी पद आवेदन के लिए 2650 रुपये आवेदन शुल्क की मांग की गयी. वहीं, वेतनमान के तौर पर प्रतिमाह 18,500 से 96,500 रुपये देने की बात लिखी गयी है. आवेदन के लिए टाटा ग्रुप्स ह्यूमन रिसोर्स कॉरपोरेट ऑफिस एड्रेस, बांबे हाउस 24, होमी मोदी स्ट्रीट, मुंबई महाराष्ट्र का पता लिखा गया है.

टाटा ग्रुप के लगभग सभी कंपनी का नाम :

नियुक्ति सूचना में टाटा ग्रुप की लगभग सभी कंपनी का नाम दिया गया है. इसमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा पावर, एफएमसीजी, केमिकल, वोल्टास, इंडियन होटल कंपनी, टाटा कैपिटल, टाइटन, तनिष्क, ताजएयर, विस्तारा जैसी सभी बड़ी कंपनियों का नाम शामिल हैं.

टाटा ग्रुप किसी नौकरी के लिए शुल्क की मांग नहीं करता है

टाटा ग्रुप हो या उसकी कोई भी कंपनी, कोई भी नियुक्ति की सूचना उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाती है. साथ ही ग्रुप की कोई भी कंपनी किसी भी आवेदन के लिए कोई शुल्क की मांग नहीं करती है. इसलिए आवेदक को इस बात से ही सतर्क हो जाना चाहिए कि यह नियुक्ति की सूचना फर्जी है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version