Jharkhand News: जमशेदपुर की मॉम दुबई में मचायेगी धमाल, रैंम पर कैटवॉक के साथ छऊ नृत्य का बिखेरी जलवा

जमशेदपुर की मॉम शशि संगीता बारा दुबई में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट के रैंप पर वॉक करती नजर आयेंगी. हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020 के फिनाले में शिरकत करेंगी. रांची की रहने वाली शशि संगीता बारा जमशेदपुर के लीगल मैट्राेलॉजी आफिस में कार्यरत हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 5:23 PM

Jharkhand News (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लीगल मैट्रोलाॅजी ऑफिस (LMO) में कार्यरत शशि संगीता बारा दुबई में ‘हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020’ के फिनाले में रैंप पर वॉक करती नजर आयेंगी. यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट दुबई में आगामी 19 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होगी.

रांची की रहने वाली शशि संगीता बारा जमशेदपुर के लीगल मैट्राेलॉजी आफिस में कार्यरत हैं. झारखंड की एकमात्र प्रतिभागी शशि संगीता बारा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. साथ ही छाऊ डांस भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पेश करेंगी. शशि (52 वर्ष) का चयन करीब 25 हजार प्रतिभागियों में से किया गया. वो फाइनलिस्ट्स में सबसे ज्यादा उम्र की हैं.

23 से 55 वर्ष आयुवर्ग के विवाहित महिलाएं ले सकती हैं भाग

इस अवसर पर श्रीमती शशि संगीता बारा ने कहा कि कनाडा के वेंकूवर में अपनी नई जॉब में व्यस्त मेरे बेटे आकाश (23 वर्ष) मेरे फिनाले के लिए बहुत उत्साहित हैं. कहा कि इस कॉन्टेस्ट में विश्व की 23 से लेकर 55 वर्ष के आयुवर्ग की सभी भारतीय विवाहित महिलाएं भाग ले सकती हैं.

Also Read: Jharkhand News: वन प्राणियों की पेटिंग से आकर्षक हुई पश्चिमी सिंहभूम के व्हाइट हाउस की दीवारें, देखें Pics
इस प्लेटफार्म से आगे बढ़ने का मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि अपने परिवार और दोस्तों की मदद से इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया था. लेकिन, कभी नहीं सोचा था कि इंटरनेशनल लेवल की सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा. कहती है कि हमेशा से समाज के साधनविहीन तथा गरीब लोग व महिलाओं की सेवा करना चाहती थी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती थी. यह कॉन्टेस्ट एक ऐसे शक्तिशाली प्लेटफॉर्म में से एक था, जिसने मुझे उन लोगों से जुड़ने और रूबरू होने का मौका दिया.

श्रीमती बारा ने कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान मुझे बहुत सी चीजों को जाने-समझने का मौका मिला, जो मेरे सीखने के यादगार अनुभव का एक हिस्सा बन गयी. कहा कि प्रमुख सैलून ब्रांड और स्टाइलिस्ट्स की ओर से ग्रूमिंग सेशन आयोजित किये गये.

सोशल मीडिया में रही एक्टिव

उन्होंने कहा कि हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहकर कई सेशन में भाग लिया. कोरोना काल में यह सबसे प्रभावशाली टूल बनकर उभरा. मुझे अपने विचारों और सुझावों को ऑडियंस के सामने पेश करने का मौका मिला.

Also Read: Jharkhand News: 75 घंटे में ही रांची के डॉ जाकिर हुसैन पार्क का हुआ कायाकल्प, 6 साल बाद लौटी रौनक, देखें Pics
उम्र केवल है एक नंबर

जमशेदपुर निवासी शशि ने यह भी कहा कि किस तरह 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं यह मानती है कि उनके पास अपने परिवार की देखभाल करने के अलावा और कोई काम नहीं बचा है. कहती है कि उम्र केवल एक नंबर है. अगर आप किसी काम को करने की दिल से इच्छा रखते हैं, तो आपकी इच्छा ही उस काम को करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और आपके उद्देश्यों को हासिल करने में प्रमुख भूमिका निभायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version