होली का पर्व उल्लास के साथ मनायें. सार्वजनिक तौर पर होली के दौरान अश्लील गीत बजाने और नशा करके हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. ऐसे लोगों को हाजत में भी जाना पड़ सकता है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि होली में क्यूआरटी तैनात रहेगी. उड़न दस्ता के रूप में बल के लोग बाइक से गली मुहल्लों में गश्त करेंगे.
थाना प्रभारियों को दी गयी जिम्मेदारी
सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने में सहयोग करेंगे. एसएसपी ने बताया कि शब ए बारात और होली साथ होने के कारण धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बस की तैनाती होगी. सीसीआर में रिजर्व बल भी रखा जायेगा.
दागियों को बुलाया जायेगा थाना
दंगा और 107 केस में अभियुक्त रहे लोगों को थानाें में हर दिन हाजिरी लगानी होगी. थाना प्रभारियों को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वह क्षेत्र के दागियों और 107 के अभियुक्त को थाना बुलाये. शांति समिति के लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है. अपील की है कि कसी भी प्रकार की सूचना फौरन पुलिस को दे.
होली में हाई अलर्ट पर एमजीएम और सदर अस्पताल
होली और शब-ए-बरात के अवसर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसे लेकर अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एमजीएम और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी है. दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी लगायी गयी है.
एमजीएम में 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर
सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे डॉक्टरों व नर्सों को तैनाती रहेगी. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को अलर्ट करते हुए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा दी गयी हैं. डॉक्टरों व कर्मचारियों को वार्ड में बेड खाली रखे के लिए कहा गया है. एंबुलेंस के ड्राइवर को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
होली और शब-ए-बारात में शांति व्यवस्था के लिए बैठक
होली और शब-ए-बारात में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बिष्टुपुर और सीतारामडेरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में चर्चा हुई कि पर्व-त्योहार में लोग बच्चों को मोटरसाइकिल न दें. हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. सभी समुदाय के लोग शांति से पर्व मनायें.