होली को लेकर बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. ट्रेनें और बसें खचाखच भरकर बिहार की ओर जाने लगी है. खास तौर पर लॉन्ग रूट की बसों में भीड़ बढ़ रही है. तीन से लेकर सात मार्च तक सभी बसों में टिकटों की एडवांस बुकिंग है. बसों में ठसाठस होकर लोग जा रहे हैं. कुर्सियां बीच में लगा दी गयी है. बेंच पर बैठकर लोग आठ घंटे तक का सफर कर रहे हैं.
सीवान, छपरा, मोतिहारी, आरा, बक्सर, बलिया, पूर्णिया, चंपारण, बेतिया, सासाराम, मुजफ्फरपुर समेत अन्य एरिया की ओर जाने वाली गाड़ियों में भी भारी भीड़ है. करीब 60 से अधिक बसें क्षमता से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हो गयी. वहीं रविवार और सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ हो सकती है. बस स्टैंड में तो सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. वहां लोग टिकट कटाने आ रहे हैं, लेकिन कई रूटों की टिकटें तक नहीं मिल पा रही हैं.
दो दिन में और भीड़ बढ़ेगी : बस एसोसिएशन
बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा ने बताया कि अभी भीड़ नियंत्रित है. सभी बसें फुल होकर जा रही है, लेकिन दो दिनों में भीड़ और बढ़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि अभी जितनी सीटें हैं, उतने यात्री जा रहे हैं. आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने पर क्षमता से अधिक तो बैठाया नहीं जा सकता है. सेफ्टी के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है.
इधर बिहार जाने के लिए बसों की सीटें फूल हुए, तो सूमो, बोलेरो और बड़े वाहन मालिकों ने इसका जमकर फायदा उठाया. एक-एक यात्री से तीन से चार हजार रुपये लिए गये, जबकि फुल गाड़ी के लिए 60 हजार रुपये की डिमांड की गयी. मजबूरी में यात्रियों ने इसकी बुकिंग कर रहे हैं.