सिख प्रीमियर लीग का भव्य आगाज, राजवीर ने लगाया धमाकेदार शतक

साकची सुपर सिंहस ने दसमेश प्रकाश-बिरसानगर को दस विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. वहीं, सुपर किंग्स-टिनप्लेट, जमशेदपुर वॉरियर्स व वीर खालसा-जुगसलाई ने

By Prabhat Khabar Print | April 25, 2024 8:03 PM

जमशेदपुर. साकची सुपर सिंहस ने दसमेश प्रकाश-बिरसानगर को दस विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. वहीं, सुपर किंग्स-टिनप्लेट, जमशेदपुर वॉरियर्स व वीर खालसा-जुगसलाई ने अपने-अपने मैच जीतकर सिखों की प्रतियोगिता ‘क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)’ के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित आर्मरी मैदान में जमशेदपुर वारियर्स-कदमा के धाकड़ बल्लेबाज राजवीर सिंह ने 13 छक्कों लगाकर धमाकेदार शतक जमाया. इससे पहले गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का भव्य आगाज हुआ. पहले मैच में सुपर किंग्स-टिनप्लेट ने रॉयल सिख-गोलमुरी को आठ विकेट से हराया. दूसरे मैच में राजवीर सिंह की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जमशेदपुर वारियर्स-कदमा ने सोनारी सुपर सिंहस-सोनारी को 84 रनों की से मात दी. तीसरे मैच में साकची सुपर सिंहस ने दसमेश प्रकाश-बिरसानगर को 10 विकेट से परास्त किया. चौथे मैच में रिक्की (98) के धुआंधार नाबाद पारी की मदद से वीर खालसा-जुगसलाई ने हवाड़ा एकादश-मानगो को एकतरफा मैच में सौ रनों से हराया. सुपर किंग्स-टिनप्लेट के करण सिंह, जमशेदपुर वारियर्स -कदमा के राजवीर सिंह, साकची सुपर सिंहस के तजिंदर सिंह और वीर खालसा के रिक्की सिंह मैन ऑफ़ द मैच बने. टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन इससे पूर्व क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) भव्य उद्घाटन हुआ. अतिथि के रूप में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने हाजरी भरी. सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह तोते और झारखंड राज्य गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी सम्मानित अतिथि के रूप में मंच साझा किया. स्वागत भाषण महासचिव अमरजीत सिंह ने दिया जबकि मंच संचालन सुखवंत सिंह सुखु ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version