शांतिपूर्ण रामनवमी के लिए एसएसपी, सिटी एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने किया पैदल गश्त

रामनवमी को लेकर एसएसपी व सिटी एसपी ने किया पैदल गश्त

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 8:50 PM

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

शांतिपूर्ण रामनवमी पूजा व जुलूस के लिए मंगलवार को जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने सड़क पर पैदल गश्त किया. साकची थाना परिसर स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में एसएसपी किशोर कौशल ने टाइगर जवान के अलावा पीसीआर गश्ती वाहन के पदाधिकारी व जवानों को पूजा और जुलूस के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को लेकर सचेत करने के बाद सभी क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिए निकले. सीसीआर में एसएसपी किशोर कौशल ने जवान और पदाधिकारियों को कहा कि वे हमेशा सतर्क व भ्रमण करते रहें. आम लोगों को बेवजह परेशान नहीं करेंगे. किसी तरह का संदेह होने पर तत्काल वरीय अधिकारी को सूचित करेंगे. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर फोर्स व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

हर अखाड़ा जुलूस के साथ मजिस्ट्रेट व फोर्स को प्रतिनियुक्त किया गया है. भ्रामक गाना बजाने पर रोक लगायी गयी है. शांतिपूर्ण माहौल में लोग पर्व -त्योहार मनायें. यही लोगों से अपील की गयी है. किसी तरह की समस्या होने पर 100 या 112 पर डायल कर सूचित कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित थाना प्रभारी, डीएसपी व वरीय पुलिस अधिकारी को भी सूचित कर सकते हैं. सीसीआर में ब्रीफिंग के बाद एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने साकची, मानगो, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, जुगसलाई, परसुडीह, गोलमुरी, टेल्को समेत सभी क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पूजा और जुलूस निकालने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version