41 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए आये सात करोड़ रुपये हुए सरेंडर

east singhbhum road news

By Prabhat Khabar | March 31, 2024 7:55 PM

मुख्य बिंदु

– जिला ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया के अधीन थी योजनाएं

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले की 41 जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में आये मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद के सात करोड़ रुपये सरेंडर हो गये. जिला ग्रामीण विकास विभाग ने इन सड़कों का प्रस्ताव सर्वे कर बनाया था. प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. योजना के कार्यान्वयन के लिए एजेंसी चयन के लिए टेंडर किया गया, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. इस कारण इस मद में मिली राशि खर्च नहीं हो पाने के कारण 31 मार्च को सरेंडर हो गया.

ये भी था कारण :

सूत्रों के मुताबिक जिले की सड़कों के विशेष मरम्मत मद में मिली राशि खर्च नहीं होने पीछे विभाग में दो बार सचिव का बदलना, समय पर राशि का आवंटन नहीं होना भी बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version