जमशेदपुर में बनेगा पूर्वी भारत का सबसे बेहतरीन नेत्र अस्पाताल, एक ही छत के नीचे होंगी ये सारी सुविधाएं

जमशेदपुर आई अस्पताल पूर्वी भारत का सबसे बेहतरीन आई अस्पाताल बनेगा. यहां भविष्य में एकेडमिक विंग के साथ साथ कई अन्य चीजों की सुविधाएं मिलेंगी. अस्पताल में नये ब्लॉक का निर्माण तीन फेज में होगा. जहां प्री ऑपरेटिव चेकअप (पीओसी) विंग, नमूना संग्रह समेत कई अन्य चीजें उपलब्ध होंगी.

By Prabhat Khabar | December 3, 2021 6:28 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर आई अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में ओपीडी के साथ ऑपरेशन के लिए ओटी की सुविधा बढ़ाने की योजना बनायी है. भविष्य में जेइएच में एकेडमिक विंग भी खोला जायेगा, जहां नेत्र रोग पर मेडिकल की पढ़ाई करायी जायेगी. इसी के तहत गुरुवार को अस्पताल में ही नये ब्लॉक के निर्माण की आधारशिला अस्पताल प्रबंधन की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने रखी. रुचि नरेंद्रन ने प्रभात खबर से कहा कि जमशेदपुर आई अस्पताल देश व इस्टर्न जोन के सबसे बेहतर आई अस्पताल की तर्ज पर विकसित होगा. इसमें आंख संबंधी हर बीमारी का इलाज संभव होगा.

उन्होंने कहा कि उनकी टीम में एक-एक एक्सपर्ट आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं. कुछ जरूरी संसाधन व भवन की जरूरत थी, जिसे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेइएच कॉमर्शियल नहीं, बल्कि अस्पताल का भी अपना सीएसआर है, जिसके तहत मोतियाबिंद चेकअप, ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाता है. जमशेदपुर आई अस्पताल का मकसद मरीजों को कम खर्च में बेहतर सुविधा देना है.

  • जमशेदपुर आई अस्पताल के नये ब्लॉक के निर्माण की आधारशिला अस्पताल प्रबंधन की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने रखी.

  • जमशेदपुर आई अस्पताल में आंख संबंधी हर बीमारी का इलाज होगा संभव

  • आनेवाले दिनों में बनेगा एकेडमिक विंग, यहां नेत्र रोग की पढ़ाई भी होगी

तीसरे फेज में एडमिनिस्ट्रेटिव और एकेडमिक भवन बनेगा

जेइएच में भविष्य में नेत्र रोग में मेडिकल की पढ़ाई भी शुरू करने की योजना है. बताया गया है कि फेज तीन के तहत आगे एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग व एकेडमिक विंग का निर्माण कराया जायेगा. इस एकेडमिक विंग में आइ मेडिकल की पढ़ाई होगी. यह विंग खुलता है, तो यह पूरे झारखंड का एकमात्र अस्पताल होगा, जहां नेत्र रोग की पढ़ाई होगी.

एक छत के नीचे सभी जांच सुविधाएं

अस्पताल में नये ब्लॉक का निर्माण तीन फेज में होगा. इसमें पहले फेज में ग्राउंड फ्लोर पर प्री ऑपरेटिव चेकअप (पीओसी) विंग, नमूना संग्रह के लिए अस्पताल परिसर के अंदर पैथोलॉजिकल टेस्ट और फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट चेकअप एक छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. एलवीए एंड कांटेक्ट लेंस क्लिनिक, पेडियाट्रिक, ऑर्थोप्टिक, रेटिना एंड कोर्निया वर्कअप क्लिनिक, वेटिंग एरिया, काउंसेलिंग, पीओसी और कैटरेक्ट वर्क क्लिनिक होगा. वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, बोर्ड रूम, रिकॉर्ड रूम, फार्मासी, केबिन अन्य सुविधा होंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version