जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व रविवार काे पर्यावरण पहल की टीम ने संयोजक मनोज कुमार सिंह की नेतृत्व में दलमा का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान टीम को दलमा पहाड़ पर प्लास्टिक बोतल और कचरा का अंबार देखने को मिला. मनाेज सिंह ने बताया कि दलमा में पयर्टकाें के अलावा काफी संख्या में भक्त भी आते हैं.
कचड़ा जहां-तहां फेंके जाने के कारण वहां काफी दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है. भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने दलमा को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया है, कहीं भी उसके अनुरूप संरक्षण के लिए सार्थक पहल नहीं दिख रही है. यहां तक की इको सेंसेटिव जोन में गंदगी निषेध का बाेर्ड भी नहीं लगाया गया है. अध्ययन दल में प्रमुख रूप से राकेश पांडेय, विजय कुमार सिंह, अनिल राय, अमर कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुरेश प्रताप सिंह आदि शामिल थे.