घोड़ाबांधा से बाइक पर बैठा कर ले गये लुआबासा, स्कूल में बंधक बना पीटा
Advertisement
फेसबुक पर लड़की की तसवीर डालने पर दो युवकों को गांव में बनाया बंधक
घोड़ाबांधा से बाइक पर बैठा कर ले गये लुआबासा, स्कूल में बंधक बना पीटा पुलिस के दबाव बनाने पर दोनों युवकों को छोड़ा दोनों युवक घोड़ाबांधा के शिवा इंटरप्राइजेेज में करते हैं काम जमशेदपुर : गोविंदपुर में फेसबुक पर लड़की की तसवीर डालने के आरोप में शनिवार की रात दो युवकों को लुआबासा के ग्रामीणों […]
पुलिस के दबाव बनाने पर दोनों युवकों को छोड़ा
दोनों युवक घोड़ाबांधा के शिवा इंटरप्राइजेेज में करते हैं काम
जमशेदपुर : गोविंदपुर में फेसबुक पर लड़की की तसवीर डालने के आरोप में शनिवार की रात दो युवकों को लुआबासा के ग्रामीणों ने स्कूल में दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. दोनों युवकों की पिटाई करते रहे. बाद में पुलिस द्वारा गांव के मुखिया समेत अन्य पंचायत समिति के अधिकारियों पर दबिश के बाद दोनों युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
घटना रात साढ़े आठ बजे की है. युवक गोलू कुमार रात 11 बजे अपने घर पहुंचा. गोविंदपुर पुलिस ने गोलू कुमार से घटना की जानकारी हासिल की. गोलू कुमार उर्फ रंजन कुमार करीम सिटी कॉलेज में बी-कॉम पार्ट वन का स्टूडेंट है और वह पढ़ाई के साथ-साथ घोडाबांधा स्थित शिवा इंटरप्राइजेज में काम भी करता है.
25-30 ग्रामीणों ने लुआबासा जाने के क्रम में गेस्ट हाउस के पास बना लिया बंधक
गोलू कुमार ने बताया कि वह घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान के समीप रहता है. वह जिस कंपनी में काम करता है. उसी कंपनी में लुआबासा का किशोर महतो भी काम करता है. किशोर ने अपने मोबाइल फोन पर कुछ दिनों पहले एफबी एकाउंट उससे खुलवाया था. इसके बाद किशोर महताे एफबी पर लुआबासा की एक युवती की तसवीर पोस्ट करने लगा. शनिवार को किशोर ने उसे रात पौने आठ बजे फोन कर अपने घर बुलवाया. वह बाइक लेकर लुआबासा की तरफ जा रहा था कि गेस्ट हाउस के पास 25-30 ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. उसकी बाइक की चाभी छीन ली और उसे बाइक पर बैठाकर लुआबासा ले गये. लुआबासा में पहले से ग्रामीणों ने किशोर महतो को बैठकर रखा था. उसके जाने के बाद ग्रामीण उसे एफबी पर तसवीर डालने का आरोप लगाने लगे. उसने ग्रामीण को कहा कि एफबी किशोर के नाम से है और उसने पोस्ट की है. ग्रामीणों ने उससे एफबी पर जारी तसवीर हटवायी और फिर दोनों को स्कूल में ले गये, जहां बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस का फोन आने लगा और फिर गांववालों ने उसे छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement