21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला और गालूडीह के बीच ओएचइ तार टूटा, 4 घंटे तक हावड़ा-मुंबई रूट पर परिचालन ठप

घाटशिला/जमशेदपुर. घाटशिला और गालूडीह रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे ओएचइ तार टूट जाने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब अप हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अप ट्रैक से गुजर रही थी. ट्रेन के 217/23 पोल के पास पहुंचते ही वज्रपात […]

घाटशिला/जमशेदपुर. घाटशिला और गालूडीह रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे ओएचइ तार टूट जाने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब अप हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अप ट्रैक से गुजर रही थी. ट्रेन के 217/23 पोल के पास पहुंचते ही वज्रपात होने से ट्रैक्शन तार का इंसुलेटर अचानक ब्लास्ट कर गया. वज्रपात के बाद डाउन ट्रैक्शन तार में थोड़ी देर के लिए खराबी उत्पन्न हो गयी.

इधर तत्काल उसे ठीक कर लिया गया. वहीं डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रहा. रात लगभग नौ बज कर 20 मिनट पर फॉल्ट ठीक होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

घाटशिला में रोकी गयी ट्रेनें
ओएचइ तार टूट जाने जाने के बाद कई ट्रेनों को घाटशिला, चाकुलिया स्टेशन पर रोक दिया गया. अप शालीमार को शाम 6.55 बजे चाकुलिया स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके अलावा अप पैसेंजर को घाटशिला, स्टील को चाकुलिया में रोक दिया गया. रात 7.40 बजे अप कुर्ला एक्सप्रेस को चाकुलिया से रवाना किया. इस दौरान अप नीलांचल एक्सप्रेस चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. रात 8.05 बजे के करीब अप नीलांचल एक्सप्रेस को चाकुलिया स्टेशन से रवाना किया गया. इसके बाद अप खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर को रवाना किया गया. कुर्ला एक्सप्रेस लगभग 50 मिनट, अप नीलांचल एक्सप्रेस करीब 1.15 मिनट, अप मेमू करीब 50 मिनट स्टेशनों पर खड़ी रही. हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस भी 45 मिनट से ज्यादा विलंब से टाटानगर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें