जानकारी देते हुए डीएसइ फूलमनी खलखो ने कहा कि जिले में ऐसे अनेक विद्यालय है जहां छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की कमी है. इन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए अतिरिक्त पद पर कार्यरत शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 12 जून को डीसी की अध्यक्षता में पुन: प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक बुलायी गयी है.
बैठक में डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, मांगी लाल महतो, गुरुप्रसाद महतो, तरुण कुमार सिंह, नरसिंह पति, देवाशीष दास व सभी प्रखंड के बीइइओ उपस्थित थे.