14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह को हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

जमशेदपुर: देश भर के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर छह जून को पेन डाउन हड़ताल करेंगे. साथ ही देश के विभिन्न जगहों से पहुंचे डॉक्टर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक दिवसीय धरना देंगे. धरना में भाग लेने शहर से डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ आलोक महतो, डॉ सुषमा रानी सहित पांच डॉक्टर जा रहे […]

जमशेदपुर: देश भर के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर छह जून को पेन डाउन हड़ताल करेंगे. साथ ही देश के विभिन्न जगहों से पहुंचे डॉक्टर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक दिवसीय धरना देंगे. धरना में भाग लेने शहर से डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ आलोक महतो, डॉ सुषमा रानी सहित पांच डॉक्टर जा रहे हैं. छह जून को शहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर और सेवाएं बंद रहेगी. इसकी जानकारी शुक्रवार को आइएमए भवन साकची में आयोजित प्रेसवार्ता में सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने दी.

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर डाॅक्टरों पर केस करने, पीसीपीएनडीटी के तहत अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर को फाॅर्म भरने में कोई गलती हो जाती है, तो उनके ऊपर केस कर दिया जाता है, जोकि गलत है. साथ ही मरीजों के मौत होने पर डॉक्टरों को करोड़ों का जुर्माना लगाना, एलोपैथिक डॉक्टरों के साथ आयुष, होमियोपैथिक, यूनानी डॉक्टरों को जोड़ना गलत है. इसके साथ ही सभी जगहों पर डॉक्टर सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से आइएमए के सदस्य भाग ले रहे हैं. इस मौके पर आइएमए सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ फिरोज, डॉ अभिषेक मुंडू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें