जमशेदपुर : आदित्यपुर स्टेशन के पास 6 जून को 4 घंटा रेल लाइन ब्लॉक रहेगा. इस दौरान 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आदित्यपुर स्टेशन के पास ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा. इस दौरान टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. जिससे सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी.
एक से तीन जून तक टाटानगर व आदित्यपुर के बीच भी रेल लाइन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण ब्लाक रहेगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि आदित्यपुर-गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास थर्ड लाइन का काम होने के कारण रेल खंड में नॉन इंटर लॉकिंग को लेकर ब्लॉक लिया गया है. वहीं आदित्यपुर और गम्हरिया स्टेशन के बीच 2 जून को थर्ड लाइन का ट्रायल होगा.
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
डाउन इस्पात एक्सप्रेस को सेक्शन में 40 मीनट तक रोका जायेगा.
गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस को 30 मिनट तक सेक्शन में रोका जायेगा.
नांदेड संतरागाछी एक्सप्रेस को 30 मिनट तक सेक्शन में रोका जायेगा
टाटा-गुवा, टाटा-हटिया और झाड़ग्राम-पुरुलिया को रद्द किया गया है.
आसनसोल-टाटा मेमू को आद्रा स्टेशन से टर्मिनेट कर दिया जायेगा.