जमशेदपुर : आयुक्त व डीआइजी ने पथराव व थाने पर हमले की घटना का जायजा लिया

आयुक्त एवं डीआइजी ने मानगो में हुई घटना की जांच की, डयूटी में तैनात पदाधिकारियों का बयान दर्ज किया, ईदगाह मैदान, मुंशी मोहल्ला, आजाद नगर क्षेत्र का स्थल भ्रमण किया... वरीय संवाददाता जमशेदपुर : कोल्हान के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं डीआइजी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को मानगो जाकर 20 मई कोहुए पथरावव थाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 5:38 PM


आयुक्त एवं डीआइजी ने मानगो में हुई घटना की जांच की, डयूटी में तैनात पदाधिकारियों का बयान दर्ज किया, ईदगाह मैदान, मुंशी मोहल्ला, आजाद नगर क्षेत्र का स्थल भ्रमण किया

वरीय संवाददाता

जमशेदपुर : कोल्हान के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं डीआइजी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को मानगो जाकर 20 मई कोहुए पथरावव थाने पर हमले की घटना की जांच की. इस दौरान वे ईदगाह मैदान भी गये जहां 20 मई को सभा हुई थी. साथ ही 20 मई कोड्यूटीपर तैनात पुलिस पदाधिकारियों का मानगो थाना में बयान दर्ज किया. आयुक्त एवं डीआइजी ने साढ़े बारह से ढाई बजे तक मानगो-आजाद नगर थाना क्षेत्र का भ्रमण किया एवं पुलिस पदाधिकारियों का बयान दर्ज किया.

उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीअो मनोज कुमार रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ परिसदन से निकल कर दोपहर लगभग 12.30 बजे मानगो पहुंचे. आयुक्त एवं डीआइजी ने जवाहर नगर रोड नंबर 15 तक तथा डिमना रोड में डिमना चौक का भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा लिया. इसके बाद मुंशी मोहल्ला चौक का गाड़ी से ही जायजा लेने के बाद मानगो थाना पहुंचे.