पिछले वर्ष की तुलना में आइसीएसइ व आइएससी के रिजल्ट में हो चुका है 18 दिन विलंब
Advertisement
रिजल्ट में विलंब : इंतजार हुआ भारी, धड़कनें तेज
पिछले वर्ष की तुलना में आइसीएसइ व आइएससी के रिजल्ट में हो चुका है 18 दिन विलंब जमशेदपुर : जैक हो या सीआइएससीइ या फिर सीबीएसइ बोर्ड. इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के सब्र का भी इम्तहान ही ले रहे हैं. अब तक इनमें से किसी भी बोर्ड ने […]
जमशेदपुर : जैक हो या सीआइएससीइ या फिर सीबीएसइ बोर्ड. इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के सब्र का भी इम्तहान ही ले रहे हैं. अब तक इनमें से किसी भी बोर्ड ने किसी भी परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है. यहां तक कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सीआइएससीइ की आइसीएसइ (10वीं) व आइएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में अब तक करीब 18 दिन विलंब हो चुका है. लेकिन अभी संभावित तिथि भी नहीं बतायी गयी है.
विलंब के कारण रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. ऐसे अनेक छात्र हैं, जिन्होंने जेइइ मेन, एडवांस, नीट समेत विभिन्न राज्यों की मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रवेश परीक्षाएं दी हैं, उनकी चिंता बढ़ने लगी है. पिछले वर्षों की ओर देखा जाये, तो अब तक लगभग सभी रिजल्ट प्रकाशित हो जाते हैं. उसके अनुसार छात्र नामांकन की तैयारी करते हैं.
जैक को छोड़ किसी बोर्ड ने जारी नहीं की संभावित तिथि
एकमात्र झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) को छोड़ दिया जाये, तो सीआइएससीइ या सीबीएसइ बोर्ड ने अब तक रिजल्ट घोषणा की संभावित तिथि की भी घोषणा नहीं की है. हालांकि इस बार जैक की मैट्रिक व इंटर परीक्षा के रिजल्ट में भी विलंब है. लेकिन जैक ने 30 मई को रिजल्ट जारी करने की घोषणा की है.
क्या है छात्रों की परेशानी
रिजल्ट में विलंब के कारण, प्रमाण पत्र मिलने में भी होगा विलंब
प्रमाण पत्र विलंब से मिला, तो जेइइ एडवांस व अन्य कोर्स में दाखिले के लिए काउंसेलिंग में हो सकती है परेशानी
अन्य कॉलेजों में भी एडमिशन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है
वर्ष 2016 में इन तिथियों को हुई थी रिजल्ट की घोषणा
जैक
मैट्रिक, इंटर साइंस व कॉमर्स : 20 मई, इंटर आर्ट्स : 09 जून
सीआइएससीइ
10वीं व 12वीं : 06 मई
सीबीएसइ. 12वीं : 21 मई, 10वीं : 28 मई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement