70 किमी की रफ्तार से चली आंधी, 37.6 मिमी हुई बारिश
Advertisement
आंधी-पानी में तीन दर्जन पेड़ गिरे
70 किमी की रफ्तार से चली आंधी, 37.6 मिमी हुई बारिश जमशेदपुर : शहर में सोमवार को मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, वहीं शाम चार बजे के बाद करीब एक घंटे तक हुई तेज आंधी-बारिश से भारी क्षति भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार […]
जमशेदपुर : शहर में सोमवार को मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, वहीं शाम चार बजे के बाद करीब एक घंटे तक हुई तेज आंधी-बारिश से भारी क्षति भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 37.6 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गयी.
70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी से साकची, बाराद्वारी, सिदगोड़ा, एग्रिको, बारीडीह, सोनारी, टेल्को, बागुनहातु, कदमा, करनडीह, आदित्यपुर समेत कई अन्य इलाके में करीब तीन दर्जन पेड़ गिर गये. साथ ही पेड़ गिरने से जल जमाव की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ. शहर में कई जगहों पर हाइटेंशन तार भी टूट गया. जिससे करीब 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.
15 दिनों में हुई 190 मिमी बारिश. शहर में मानसून आने में अभी काफी देर है, लेकिन प्री मानसून बारिश से ही शहर में आफत आने लगी है. पिछले 15 दिनों में हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है, तो सड़क किनारे लगे पेड़ का सड़क पर जड़ सहित गिरने की घटना में भी काफी इजाफा हुआ है. इससे पिछले दिनों दो युवक घायल भी हो गये थे. सोमवार को दीवार गिरने से जहां 3 महिला की मौत हो गयी, वहीं बिजली गिरने से भी पिछले एक महीने में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार सिर्फ मई में ही करीब 190 मिली बारिश हुई है. इस बार गर्मी ने जिस प्रकार रिकॉर्ड तोड़ा है
उसी तरह बारिश का भी रिकॉर्ड बनाने की संभावना है.
आज भी होगी बारिश व थंडरिंग. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम 40.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं आद्रता 88 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम 39 प्रतिशत रहेगा. मंगलवार को भी तेज गरज से साथ बारिश होने की
संभावना है.
मई में अभी तक 190 मिमी हो चुकी बारिश, आंधी-बारिश से भारी क्षति
टेल्को अौर बारीडीह में कार पर गिरा पेड़
सोमवार को आयी बारिश-तूफान की वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. बारीडीह में एक जाइलो पर पेड़ गिर गया. जिससे गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टेल्को में भी अगल-बगल खड़ी दो गाड़ियों पर पेड़ गिर गया. जिससे इंडिका कार ( जेएच 05एएस 2419 ) क्षतिग्रस्त हो गयी. आंधी में बारीडीह क्षेत्र में सबसे ज्यादा पेड़ गिरने की सूचना है. बारीडीह पोस्ट अॉफिस मैदान के पास एक पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इसके अलावा मर्सी अस्पताल की गेट पर 2 पेड़, जबकि बारीडीह बस्ती में भी 2 पेड़ गिर गया. सूर्य मंदिर परिसर में हुआ सजावट भी उड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement