कैशलेस की अोर बिजली विभाग ने उठाया कदम
Advertisement
ई-वालेट से बिल जमा करेंगे उपभोक्ता
कैशलेस की अोर बिजली विभाग ने उठाया कदम बिजली बिल जमा करने के लिए कार्यालय जाने की चक्कर से मिलेगा छुटकारा जमशेदपुर : सबकुछ ठीक रहा तो जून के पहले सप्ताह से जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके के 1.31 लाख उपभोक्ता समेत कोल्हान के 4.50 लाख बिजली उपभोक्ता ई-वालेट के माध्यम से बिजली बिल का […]
बिजली बिल जमा करने के लिए कार्यालय जाने की चक्कर से मिलेगा छुटकारा
जमशेदपुर : सबकुछ ठीक रहा तो जून के पहले सप्ताह से जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके के 1.31 लाख उपभोक्ता समेत कोल्हान के 4.50 लाख बिजली उपभोक्ता ई-वालेट के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. अॉनलाइन बिजली बिल के सॉफ्टवेयर में ई-वॉलेट की नयी सुविधा को जोड़ने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. नयी सुविधा का काम पूरा होने पर ट्रायल के बाद आम उपभोक्ता के लिए नयी सुविधा जून के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जायेगी. मीटर का डिसप्लेट यूनिट का फोटो खींचकर उर्जा मित्र अॉन स्पॉट बिजली बिल तैयार करके देने के बाद उपभोक्ता ई-वाॅलेट से इसकी आसानी से भुगतान करे सकेंगे.
ऊर्जा मित्र 25 हजार रुपये तक का बिल ले सकेंगे जमा. ऊर्जा मित्र बिजली मीटर रीडिंग के साथ-साथ 25 हजार रुपये तक का बिजली बिल भी जमा ले सकेगा.सके लिए बिजली बोर्ड प्रत्येक ऊर्जा मित्र को 25 हजार रुपये एडवांस लेकर 25 हजार राशि का वाउचर रिचार्ज इ-पॉस मशीन में करेगी. इसके बाद इ-पॉस मशीन से ऊर्जा मित्र बिजली बिल को उपभोक्ता से ई-वाॅलेट के माध्यम से भुगतान ले लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement