14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायो : वीआरएस को कर्मचारियों ने नकारा

जमशेदपुर : रविवार को बिष्टुपुर पी रोड में मजदूर नेता एसएन सिंह के आवास पर टायो संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक में टायो में सदस्यों ने वोल्टरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) प्रलोभन, दबाव देकर कर्मचारियों को दिये जाने का आरोप लगाते हुए निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि 20 मई वीएसएस स्कीम समाप्त हो गया […]

जमशेदपुर : रविवार को बिष्टुपुर पी रोड में मजदूर नेता एसएन सिंह के आवास पर टायो संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक में टायो में सदस्यों ने वोल्टरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) प्रलोभन, दबाव देकर कर्मचारियों को दिये जाने का आरोप लगाते हुए निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि 20 मई वीएसएस स्कीम समाप्त हो गया है.कर्मचारियों ने स्कीम को पूरी तरह से नकार दिया. मात्र 3-4 कर्मचारियों ने स्कीम लिया. अब कर्मचारियों को पूर्व की तिथि से वीआरएस देने का दबाव दिया जा रहा है.

कर्मचारियों ने एक स्वर से इसकी निंदा करते हुए विरोध जताया. कंपनी प्रबंधन ने 15 मई को वीआरएस स्कीम लाने के संबंध में सर्कुलर जारी था. कंपनी में अब 276 कर्मचारी बच गये है. हालांकि प्रबंधन ने वीएसएस लेने वालों की संख्या के बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बकाया वेतन के लिए होगी पहल : टायो रोल्स कर्मचारी बकाया वेतन के लिए अब मुख्य कारखाना निरीक्षक और उप श्रमायुक्त का दरवाजा खटखटायेंगे.

समिति के अध्यक्ष एसएन सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद कारखाना विवाद अधिनियम (आइडी एक्ट) और सैलेरी एंड वेज एक्ट के तहत मुख्य कारखाना निरीक्षक के पास 18 हजार से कम वेतन वाले आसैर इससे अधिक पाने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को उपश्रमायुक्त के पास रखा जायेगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि टायो रोल्स के अफसरों को टाटा स्टील में समायोजित कर लिया गया है. टाटा स्टील में टायो रोल्स का अलग विभाग भी बनाया गया है. बैठक में अजय कुमार सिंह, एसके सिंह, घनश्याम प्रसाद, संतोष सिंह, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में समित के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें