हालांकि घटना के बाद एमजीएम थाना प्रभारी मुखियाडांगा पहुंच कर ट्रेलर को लेकर थाना चले गये. ललित ने बताया कि वह शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी संजीव कुमार सिंह का ट्रेलर चलाता है.
टाटा स्टील से गालूडीह में माल छोड़ कर ट्रेलर लेकर साढ़े बारह बजे शहर आ रहा था. मुखियाडांगा के पास कुछ युवकों ने ट्रेलर को रोका और नाम पूछकर मारपीट की. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को घटना स्थल पर मारपीट करने वाले युवकों की तसवीर हाथ लगी है, जिसके आधार पर कार्रवाई कर रही है.