शहर में वाहनों व दुर्घटना की संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा काफी कम बताया जा रहा है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई शुरू करने से वाहन चालकों पर असर पड़ रहा है.
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर या दो बार या उससे ज्यादा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस चालक के लाइसेंस के आधार पर लाइसेंस निलंबित करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जाती है. ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला परिवहन विभाग द्वारा तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाता है.