जमशेदपुर: सरकार ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करके 30 जून 2017 तक आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिये हैं. इसके बिना न तो राशन खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी और न ही एलपीजी पर. ऑयल कंपनियों ने निर्देश जारी किया है कि सब्सिडी उन्हें ही दी जाये, जिनके आधार कार्ड गैस कनेक्शनों से लिंक हैं. अॉयल कंपनियाें ने यह भी निर्देश जारी किया है कि अगर गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं कराया है, तो 30 जून तक करा लें.
जमशेदपुर में सैकड़ाें ऐसे लाेगाें की सब्सिडी अचानक बंद कर दी गयी है, जिन्हाेंने आधार काे बैंक खाता आैर गैस एजेंसी के साथ लिंक नहीं कराया है. पहले एजेंसी के पास बैंक एकाउंट का क्रास चेक दे देने मात्र से ही सब्सिडी खाता में जानी शुरू हाे जाती थी, लेकिन अब सख्ती से इस पर राेक लगा दिया गया है. सब्सिडी काे यदि छह माह के अंदर शुरू कराने का प्रयास नहीं किया, ताे इसकी बकाया राशि पाना मुश्किल हाेगा. जिन गैस उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड है, उन्हें फॉर्म एक और दो भरना होगा. फॉर्म एक को गैस एजेंसी से मिले केश मेमो के साथ बैंक में जमा कराना होगा. साथ ही दो नंबर फाॅर्म को आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक एकाउंट नंबर की जानकारी के साथ गैस एजेंसी पर जमा कराना होगा.
बैंक व एजेंसी में फंसे उपभाेक्ता. बैंक आैर एजेंसी दाेनाें ही जगह आधार काे लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. गैस एजेंसी में तो ग्राहकों की संख्या कम होने की वजह से तुरंत ही इसे लिंक कराने संबंधी जानकारी प्रदान कर दी जाती है, लेकिन बैंकाें में काफी भीड़ हाेने की वजह से वहां माैजूद कर्मचारी आधार व एकाउंट नंबर लेकर रख लेते हैं. ऐसे में कुछ प्रवृष्टियां छूट जाती हैं. जिसके परिणाम स्वरूप गैस की सब्सिडी अकाउंट में जानी बंद हाे जाती आैर नुकसान उपभाेक्ता काे उठाना पड़ता है. जमशेदपुर में सैकड़ाें लाेगाें की सब्सिडी बंद है.
एमवाइएलपीजी.इन पर देखें स्थिति. आधार का लिंक बैंक आैर एलजीपी डिस्ट्रीब्यूटर के पास हुआ है या नहीं, इसकी जानकरी एमवाइएलपीजी.इन पर जाकर आसानी से देखी जा सकती है. उपभाेक्ता उक्त साइट पर जाकर अपना 17 डिजिटवाला ग्राहक नंबर डालेंगे ताे उन्हें इसके बारे में जानकारी मिल जायेगी. इसके बाद वे बैंक-एजेंसी से संपर्क कर आधार काे इंट्री करवा सकते हैं.