14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे का प्रमाणपत्र सत्यापन में निकला फर्जी, पिता गिरफ्तार

जमशेदपुर: जमशेदपुर अंचल कार्यालय में पुत्र (हरेराम सिंह) के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के साथ पिता (हरिनारायण सिंह) को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरिनारायण सिंह अपने पुत्र का वर्ष 2016 में जारी जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने शुक्रवार को अंचल कार्यालय आये थे. उन्होंने जाति प्रमाण पत्र जमा कराते हुए शीघ्र सत्यापन करने की […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर अंचल कार्यालय में पुत्र (हरेराम सिंह) के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के साथ पिता (हरिनारायण सिंह) को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरिनारायण सिंह अपने पुत्र का वर्ष 2016 में जारी जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने शुक्रवार को अंचल कार्यालय आये थे. उन्होंने जाति प्रमाण पत्र जमा कराते हुए शीघ्र सत्यापन करने की मांग की.

जांच के क्रम में प्रमाण पत्र पर पूर्व अंचलाधिकारी के हस्ताक्षर को देखकर कर्मियों को शक हुआ. इसके बाद कार्यालय के दस्तावेज से प्रमाण पत्र का नंबर आदि का मिलान किया गया तो वह फर्जी निकला. प्रमाण पत्र पर फर्जी मुहर, पूर्व सीओ मनोज कुमार के फर्जी हस्ताक्षर थे. प्रमाण पत्र पर अभिलेख संख्या 3464, पत्रांक 6624 अौर दिनांक 22 अप्रैल 2016 दर्ज थी जबकि इस नंबर से अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण बना ही नहीं है.

अंचलाधिकारी महेश्वर महतो ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र को जब्त करने के साथ ही हरिनारायण सिंहको परसुडीह पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक अंचलाधिकारी अौर परसुडीह पुलिस फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रहे थे. कैसे हुआ खुलासा. सरकार ने मैनुअल जाति प्रमाण बनाना बंद कर दिया है अौर अॉनलाइन जाति प्रमाण बनाने के लिए पूर्व में बने प्रमाण पत्र का अंचल कार्यालय से सत्यापन कराने का नियम है. इस कारण हरिनारायण सिंह को अंचल कार्यालय आना पड़ा.
एक वर्ष पूर्व 500 रुपये में बनवाया था प्रमाण पत्र
हरिनारायण सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में बारीडीह (एआइडब्ल्यूसी) स्कूल के समीप विकास नामक युवक को 500 रुपये देकर जाति प्रमाण पत्र बनवाया था. उसे पता नहीं था कि विकास ने उसे कुशवाहा कोइरी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर दिया है. जानकारी होती तो फर्जी जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने नहीं आते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें