जमशेदपुर: विधानसभा की निवेदन शून्य काल एवं गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति जयप्रकाश भाई पटेल ने परिसदन में शुक्रवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सदस्यों द्वारा विधानसभा में शून्य काल के दौरान उठाये गये 51 मामलों के अनुपालन की समीक्षा समिति ने की.
जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने गदरा, राहरगोड़ा, बारीडीगोड़ा, जोजोबेड़ा, खकरीपाड़ा से परसुडीह थाना की दूरी 12 से 15 किमी को देखते हुए राहरगोड़ा-गदरा के बीच टीअोपी खोलने की मांग की थी. समिति ने राहरगोड़ा-गदरा के बीच टीअोपी खोलने के लिए सरकार से अनुशंसा करने व प्रशासन को प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह मौजूद नहीं थे, जिसके कारण समिति ने उन्हें शो कॉज करने का निर्देश दिया है. समिति शनिवार की सुबह पुन: समीक्षा कर स्थल जायजा लेकर लौट जायेगी.
समिति में जयप्रकाश सिंह भोक्ता, सीता सोरेन, रामचंद्र सहिस सदस्य हैं, लेकिन बैठक में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे. कई निर्णय लिये गये . धालभूमगढ़ के रोलाडीह में नाला पर बन कर तैयार लिफ्ट एरिगेशन अब तक शुरू नहीं होने, मुसाबनी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निर्माण पूरे नहीं होने का मुद्दा समिति के समक्ष आया, जिस पर राज्य सरकार को नयी एजेंसी से विद्यालय बनाने का निर्देश समिति ने दिया. पोटका के चाकड़ी में जिप विकास भवन को जिला प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. तेतला में पर्यटन विभाग के विश्रामागार के दुरुपयोग के मुद्दे में हैंड अोवर कर दिये जाने की बात समीक्षा में आयी.
मुरुम खनन लीज के इच्छुक कर सकते हैं आवेदन : डीसी
पोटका : विधायक मेनका सरदार ने 18 फरवरी 16 को देवली गांव में खलिहान में आग लगने से बांको सरदार के लाखों का फसल जल जाने की बात उठाते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा भुगतान की मांग की थी – समिति ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा भुगतान का आदेश दिया. 2015 में मुर्गागुटू, डोमजुड़ी होते हुए गोविंदपुर स्टेशन तक जर्जर सड़क का मामला उठाया था. सड़क बन चुकी है.
घाटशिला : विधायक लक्ष्मण टुडू ने 2015 में मउभंडार, घाटशिला बाजार, काशिदा, राज स्टेट तक की जर्जर सड़क बनाने की मांग की थी- सड़क बनाने का काम चल रहा है. गुड़ाबांधा के गुड़ा से पिताजुड़ी तक की सड़क आरइअो से लेकर पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की मांग की थी जो हस्तांतरित हो चुकी है. घाटशिला क्षेत्र में मुरूम खनन का मुद्दा उठाया था, उपायुक्त ने बताया कि लीज नहीं होने के कारण खनन बंद है, इच्छुक लोग लीज के लिए आवेदन दे सकते हैं.बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुखिया पति उत्तम मुंडा की संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए सीआइडी जांच की मांग की थी, राज्य स्तरीय बैठक में एफएसएल रिपोर्ट नहीं आने की बात कही गयी, समिति ने जल्द रिपोर्ट मंगा कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया. बहरागोड़ा-चाकुलिया में सूखा अौर अोलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजा भुगतान की मांग की थी, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सूखा प्रभावितों को मुआवजा भुगतान कर दिये जाने अौर अोलावृष्टि प्रभावितों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की बात कही. चाकुलिया में अग्नि शामन वाहन(दमकल) अौर सेंट्रल स्कूल खोलने की मांग की थी, समिति राज्य सरकार से अनुशंसा करेगी. चाकुलिया के जुगीतोपा -कानी मोहली के बीच तीन साल से सड़क बन रही है, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है, प्रशासन को मामला देखने का निर्देश, चाकुलिया-बहरागोड़ा में काजू प्रोसेसिंग प्लांट बनाने की मांग, तीन प्लांट लग चुका है.