कंपनी के टी वन काफ्रेंस हॉल में दोपहर तीन बजे से लेकर रात सात बजे तक चार घंटे बैठक चली. बैठक की शुरुआत प्लांट हेड ने सबसे पहले जेएमसी के संबंधों से शुरू की. उन्होंने कहा कि प्रबंधन और यूनियन को मिलकर कंपनी को आगे बढ़ना है. उन्होंने बैठक के दौरान व्यक्तिगत मामले नहीं उठाने की बात कही. यूनियन के ऑफिस बियररों ने कहा कि ग्रेड वार्ता को लेकर किसी तरह का विरोधाभास नहीं है. कर्मचारियों का काफी दबाव यूनियन पर है.
बैठक में प्लांट हेड एबी लाल के अलावा एचआर हेड रवि सिंह, दीपक कुमार, विशाल बादशाह, प्रमोद कुमार, ओम्यो सिंघा, अजीत राय, वीणा मिश्रा, किरण नरेंद्रन, राजीव श्रीवास्तव, शरद सिंह एवं यूनियन के सहायक सचिव मनोज सिन्हा को छोड़ तमाम ऑफिस बियरर मौजूद थे.