10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा पावर भी बढ़ायेगी दरें

जमशेदपुर: टाटा पावर भी बिजली की दरें बढ़ायेगी. इसको लेकर यूनाइटेड क्लब के ग्रांड पैवेलियन में जन सुनवाई हुई. इस दौरान टाटा पावर के अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए 2012 से लेकर 2015 तक के लिए नये टैरिफ को लागू किया जाना है. टाटा पावर के […]

जमशेदपुर: टाटा पावर भी बिजली की दरें बढ़ायेगी. इसको लेकर यूनाइटेड क्लब के ग्रांड पैवेलियन में जन सुनवाई हुई. इस दौरान टाटा पावर के अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए 2012 से लेकर 2015 तक के लिए नये टैरिफ को लागू किया जाना है.

टाटा पावर के जोजोबेड़ा पावर प्लांट से सिर्फ टाटा स्टील को ही बिजली की सप्लाइ की जाती है. यूनिट 2 और 3 (240 मेगावाट क्षमता) से होने वाली बिजली की आपूर्ति की दर में बढ़ोतरी के लिए बिजली नियामक आयोग से मंजूरी देने की मांग की गयी है.

आयोग के अध्यक्ष टी मुनीकृष्णनैया और सदस्य वित्त सुनील वर्मा ने जनसुनवाई की. टाटा पावर ने सभी पक्षों को सुना और एक सप्ताह में उठे सारे सवालों का जवाब लिखित में देने की बात कहीं. जिला परिषद सदस्य ने भी जतायी आपत्ति : जिला परिषद सदस्य सुनीता शाह ने एक लिखित आवेदन आयोग को भेजवाया. उनका पत्र रमेश अगिAहोत्री ने पढ़कर सुनाया, जिसमें टाटा पावर से सटे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति कराने की मांग की गयी. इसके अलावा प्रदूषण को रोकने के लिए पहल करने की भी मांग की गयी.

सालदेव शाह ने प्रदूषण का मुद्दा उठाया
जन सुनवाई के दौरान सालदेव शाह ने प्रदूषण का मुद्दा को उठाया. कहा कि टाटा पावर के कारण गोविंदपुर से लेकर आसनबनी इलाके तक में प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण रोकने की पहल करने के बाद ही टैरिफ बढ़ाने पर कोई फैसला लिया जाये.

राजेश ने कई मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया
सोनारी निवासी राजेश कुमार ने कहा कि टाटा स्टील टाटा पावर से बिजली खरीदती है तो डीवीसी से कितना बिजली खरीदती है, इसका ऑडिट कराया जाना चाहिए. अगर नुकसान हुआ है तो बिजली बेच कर मुनाफा कितना हुआ है, यह दिखाया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें