श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स पहुंची जांच करने
Advertisement
ठेका कर्मियों से स्थायी प्रवृत्ति का कार्य कराने की जांच शुरू
श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स पहुंची जांच करने जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में स्थायी प्रवृत्ति का काम ठेका कर्मचारियों से कराये जाने के मामले की श्रम विभाग ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार को श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स प्लांट पहुंचकर मामले की जांच की. […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में स्थायी प्रवृत्ति का काम ठेका कर्मचारियों से कराये जाने के मामले की श्रम विभाग ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार को श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स प्लांट पहुंचकर मामले की जांच की. उप मुख्य कारखाना निरीक्षक रतन खेस, श्रम अधीक्षक 1 अरविंद कुमार, श्रम अधीक्षक 2 दिगबंर महतो और जमशेदपुर सदर श्रम प्रवर्तन प्रभारी आनंद शेखर टाटा मोटर्स गये थे. हालांकि सोमवार को जांच पूरी नहीं हो सकी.
अधिकारी जनरल ऑफिस से ही अधिकारियों से बातचीत कर वापस लौट गये, लेकिन जांच टीम ने कंपनी प्रबंधन को शनिवार तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है कि कंपनी में कौन से कर्मचारी किस तरह के काम करते हैं. टेल्को के पूर्व मजदूर नेता अवधेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री जन संवाद में स्थायी प्रवृत्ति का काम ठेका कर्मचारियों से कराये जाने की शिकायत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement