आदित्यपुर. स्थानीय पुलिस का बिना सहयोग लिये प्रशासन की कार्रवाई
ट्रांसपोर्ट कॉलोनी
एक भागने में सफल
जमशेदपुर/आदित्यपुर : आरआइटी थानांतर्गत ट्रांसपाेर्ट कॉलाेनी स्थित ट्रांसपोर्ट कॉलोनी बालू घाट पर जिला प्रशासन ने अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सरायकेला जिला उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर एसडीओ संजीव दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार की रात लगभग आठ बजे बालूघाट पर धावा बोला. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन (बिना नंबर), एक हाइवा (बीआर 21जी 6120), एक डंपर (जेएच 05 एएन 8387) और एक ट्रैक्टर (बिना नंबर) को जब्त कर लिया. अवैध उत्खनन में शामिल चार लोगों को भी गिरफ्तार िकया गया है. इस कार्रवाई में बालू माफियाओ के साथ मिलीभगत की आशंका के कारण स्थानीय थाना से किसी तरह का सहयाेग नहीं लिया गया.
इस मामले में देर रात एसडीओ संजीव दुबे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के मुताबिक सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रमेश घोलप को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध बालू उत्खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी. इस आधार पर जिला प्रशासन तमाम अवैध उत्खनन स्थलों में अलग-अलग टीमाें का गठन किया. उपायुक्त को संदेह था कि अवैध उत्खनन में जिला प्रशासन और पुलिस के कई पदाधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए छापामारी की कमान खुद अपने हाथों में लेते हुए एसडीओ संजीव दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस टीम में आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, गम्हरिया बीडीअाे हरिशंकर बारिक, उपायुक्त के अंगरक्षक, स्टेनो और उनके निजी बॉडीगार्ड काे शामिल किया गया.
इससे पूर्व भी हो चुकी है कार्रवाई
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 31 ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के बालू घाट में अवैध उत्खनन के खिलाफ पूर्व में एसपी इंद्रजीत माहथा ने भी कार्रवाई की थी. इस दाैरान बड़े पैमाने पर बालू उत्खनन का मामला पकड़ में आया था. इस छापामारी में झामुमाे के बड़े नेताआें के वाहन पकड़े गये थे. चर्चा यह भी थी कि तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में छापामारी के विराेध में एसपी का तबादला कर दिया गया था.
पुलिस के सहयोग से हाेता अवैध उत्खनन
स्थानीय थाना के सहयोग से अवैध बालू उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जाता है. सूचना काे पुख्ता बनाने के लिए उपायुक्त ने बालू घाट की कई बार रेकी करायी. जब पुख्ता सबूत आैर ठाेस जानकारियां मिली, ताे याेजनाबद्ध तरीके से छापामारी की गयी.
स्थानीय थाना का सहयोग नहीं लेना चर्चा का विषय
जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई में स्थानीय थाना का सहयोग नहीं लेना चर्चा का विषय बना रहा. स्थानीय लाेगाें ने बताया कि थाना की मिलीभगत के बाद ही अवैध उत्खनन का कार्य शुरू हुआ. रेकी के दाैरान उपायुक्त काे इस बात की जानकारी मिली.
ये लोग हुए गिरफ्तार
हाइवा चालक गया जिले के कमालपुर का रहनेवाला रामजी कुमार (हाइवा चालक), कुलुपटांगा रोड नंबर 28 का रहनेवाले समय सरदार(ट्रैक्टर चालक), ईंट भट्ठा में रहनेवाला सोनाहातु निवासी जुरैन महतो, जेसीबी चालक बिहार के राजपुर थाना जिला रोहतास का रहनेवाला छोटे तिवारी. इसके अलावा हाइवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया द्वारा अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है. मामले को गुप्त रखा गया और एक टीम का गठन कर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जिसमें कई वाहन और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
– रमेश घोलप
उपायुक्त सरायकेला-खरसावां