10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से किसी डीडीओ ने नहीं जमा किया विपत्र, फंसा शिक्षकों का वेतन

लंबित है मार्च व अप्रैल माह का वेतन जमशेदपुर : जिले में प्राथमिक शिक्षकों को पिछले दो महीने से वेतन भुगतान नहीं हो सका है, जबकि आवंटन की कमी नहीं है. विभाग से वेतन मद की राशि प्राप्त होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसइ) द्वारा सभी डीडीओ को आवंटन दिया जा चुका है. किसी […]

लंबित है मार्च व अप्रैल माह का वेतन
जमशेदपुर : जिले में प्राथमिक शिक्षकों को पिछले दो महीने से वेतन भुगतान नहीं हो सका है, जबकि आवंटन की कमी नहीं है. विभाग से वेतन मद की राशि प्राप्त होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसइ) द्वारा सभी डीडीओ को आवंटन दिया जा चुका है. किसी भी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) सह प्रधानाध्यापक ने कोषागार में वेतन विपत्र जमा नहीं किया है. इस कारण कोषागार से मार्च व अप्रैल का वेतन निर्गत नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में विभिन्न शिक्षक संगठन ने उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंप कर जल्द वेतन भुगतान कराने का आग्रह कर चुके हैं. पिछले दिनों झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणकुमार सिंह समेत अन्य ने इस मसले पर जिला कोषागार पदाधिकारी से मुलाकात की थी.
श्री सिंह के अनुसार यह खबर मिली थी कि सप्तम वेतनमान में निर्धारण के पश्चात वेतन भुगतान संबंधी सरकार का आदेश है. इस कारण कोषागार से विपत्र पारित नहीं हो रहा है. लेकिन इस संबंध में कोषागार पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से इस तरह का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. श्री सिंह ने कोषागार पदाधिकारी के हवाले से बताया है कि वास्तविकता यह है कि किसी भी डीडीओ ने अब तक वेतन विपत्र कोषागार में जमा ही नहीं किया है. विपत्र जमा ही नहीं हुआ, तो वह पारित व वेतन भुगतान कैसे संभव है. उन्होंने आगामी गुरुवार को विपत्र जमा करने को कहा है.
उसके बाद वेतन भुगतान संभव है. छुट्टी से पहले विपत्र जमा करने की अपील. संघ की ओर से अरुण कुमार सिंह व अन्य ने सभी डीडीओ से जल्द से जल्द कोषागार में वेतन विपत्र जमा करने की अपील की है. क्योंकि 18 मई से छुट्टी हो रही है. इनमें जमशेदपुर-2 की डीडीओ प्रतिभा मिश्रा, संघ के संगठन सचिव अरुण कुमार, राजेंद्र, दिलीप झा, अशोक सिंह, गजाधर चौबे, ब्रजेश झा, रामजीत, चंद्रभाल झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें