बारह के संख्या में अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
आदित्यपुर : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर अवस्थित टिस्को वर्क्स इंजीनियरिंग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के एक घर में रविवार को तड़के करीब 12 की संख्या में आये अपराधियों ने गार्ड का पिस्तौल की नोंक पर हाथ-पैर बांधकर वहां रखे आभूषण नकदी व अन्य कीमती सामान लूट लिये. लूटे गये सामान व नकदी की सही जानकारी गृह स्वामी हेमनारायण सिंह के यहां आने के बाद मिलेगी, क्योंकि टिस्को के सेवानिवृत कर्मचारी श्री सिंह परिवार समेत शादी समारोह में भाग लेने सिवान गये हैं. उनके रिश्तेदार सिदगोड़ा निवासी मुकेश सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लोगों को घटना की जानकारी सुबह 5 बजे हुई.
लूटपाट के दौरान घर के कई दरवाजों के अलावा दो बड़े बक्से व चार अालमीरा के ताले तोड़े गये हैं. साथ ही घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. वैसे रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने आदित्यपुर पुलिस को घटना की लिखित जानकारी देते हुए उसमें सिर्फ घर में की गयी तोड़फोड़ से करीब एक लाख रुपये के नुकसान होना बताया है. पुलिस इस मामले में घर में तैनात सुरक्षा एजेंसी ट्रिपल एस के गार्ड प्रसून राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.