10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ महासभा पर ”ग्रहण”

कल गांधी मैदान में होनी है सभा, अब तक प्रशासन ने नहीं दी इजाजत बजरंग दल की शिकायत पर एसडीओ ने उलीडीह पुलिस से कार्यक्रम आैर एमइएम के क्रियाकलापों पर मांगी रिपोर्ट जमशेदपुर : अल्पसंख्यकाें पर अत्याचार, एकतरफा कार्रवाई, तीन तलाक, गाै हत्या प्रतिबंध, नशा खाेरी समेत कई मुद्दाें काे लेकर रविवार काे मानगाे गांधी […]

कल गांधी मैदान में होनी है सभा, अब तक प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

बजरंग दल की शिकायत पर एसडीओ ने उलीडीह पुलिस से कार्यक्रम आैर एमइएम के क्रियाकलापों पर मांगी रिपोर्ट
जमशेदपुर : अल्पसंख्यकाें पर अत्याचार, एकतरफा कार्रवाई, तीन तलाक, गाै हत्या प्रतिबंध, नशा खाेरी समेत कई मुद्दाें काे लेकर रविवार काे मानगाे गांधी मैदान में मुसलिम एकता मंच द्वारा आयाेजित इंसाफ महासभा को ग्रहण लगता दिख रहा है. आयाेजन को अब तक जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की है. इस बीच बजरंग दल के महानगर संयाेजक रवि सिंह चंदेल ने अपना विराेध प्रकट करते हुए एसडीअाे से लिखित शिकायत कर कार्यक्रम पर राेक लगाने की मांग की है.
एसडीआे ने इस मामले में उलीडीह थाना प्रभारी को सभी पहलूआें पर जांच कर तत्थात्मक प्रतिवेदन आैर उत्पन्न विधि-व्यवस्था के संबंध में जवाब डीएसपी पटमदा के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुसलिम एकता मंच द्वारा आयाेजित कार्यक्रम एवं इसमें शामिल होने वाले गणमान्य लोगों के कार्यकलाप की भी जानकारी मांगी है.
मुसलिम एकता मंच आैर अॉल इंडिया माेइनाेरिटी साेशल वेलफेयर फ्रंट के महासचिव बाबर खान ने इंसाफ महासभा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन काे पहले ही लिखित जानकारी देते हुए इजाजत के संबंध में पत्राचार किया है. मामले में लिखित अपील राज्यपाल, मुख्यमंत्री, काेल्हान आयुक्त, उपायुक्त से करते हुए सभा करने की इजाजत मांगी गयी है. मंच के बाबर खान ने कहा कि जिला के वरीय प्रशासनिक अधिकारियाें से माेबाइल पर उनकी कई बार वार्ता हुई है, उन्हाेंने अाश्वासन के साथ-साथ दावा भी किया कि भारत के संविधान के तहत-उसके दायरे में रहकर मंच पर माैजूद सम्मानित उलेमा-इमाम जागरूकता की बात करेंगे. समाज में किसी तरह जागरूकता आये, लाेग अपने अधिकार के प्रति सचेत रहे, नशा से दूर रहे, बेहतर तालिम किस तरह अख्तियार करें, इस पर चर्चा हाेगी. उन्हाेंने कहा कि आयाेजन काे लेकर कुछ लाेग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं, जिस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे. प्रशासन चाहे ताे इस कार्यक्रम की पूरी वीडियाे रिकार्डिंग करा सकता है. इंसाफ महासभा काे लेकर पूरे जिला में बैठकें आयाेजित कर लाेगाें काे इसकी जानकारी प्रदान की जा चुकी है.
पूर्व में हुए हैं कार्यक्रम रद्द. बारीनगर मसजिद में धार्मिक कार्यक्रम का आयाेजन पांच अप्रैल किया जाना था, जिसे प्रशासनिक अधिकारियाें ने रद्द करा दिया. मुसलिम पर्सनल लॉ की सभा काे स्थगित करा दिया, जुगसलाई में एक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गयी आैर अब एमइएम की सभा पर संकट छा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें