बिरसानगर : अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ उग्र हुए कांग्रेसी
Advertisement
जीएम ऑफिस को घेरा
बिरसानगर : अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ उग्र हुए कांग्रेसी बिजली की सामान्य आपूर्ति शुरू नहीं होने पर अनिश्चितकालीन घेराव की दी चेतावनी जमशेदपुर : बिरसानगर समेत जमशेदपुर पूर्वी में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रसियों ने बिष्टुपुर स्थित विद्युत जीएम कार्यालय का तीन घंटे तक घेराव किया. इससे पहले गुरुवार को भी […]
बिजली की सामान्य आपूर्ति शुरू नहीं होने पर अनिश्चितकालीन घेराव की दी चेतावनी
जमशेदपुर : बिरसानगर समेत जमशेदपुर पूर्वी में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रसियों ने बिष्टुपुर स्थित विद्युत जीएम कार्यालय का तीन घंटे तक घेराव किया. इससे पहले गुरुवार को भी कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे ने गोलमुरी बिजली कार्यालय में तालाबंदी की थी.
शुक्रवार को घेरव के दौरान ने श्री दुबे को बात करने के लिए आॅफिस में बुलाया, लेकिन वे नहीं गये. इसके बाद दोपहर करीब एक बजे विद्युत जीएम बाहर आये अौर आंदोलन कर रहे लोगों से मिले और उनकी मांगें सुनी. साथ ही ज्ञापन भी लिया और बिरसानगर समेत छह इलाके में देर रात बिजली आपूर्ति शुरू करने अौर अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम शुरू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. घेराव में सामंत दा, अनुपम, मनोजकांत भट्ट, सरदार जागिरा, संजय घोष आदि शामिल थे.
600 मीटर तार लगाने का काम शुरू
जमशेदपुर. नीलडीह ग्वाला बस्ती में सात नया रेल पोल लगा कर 600 मीटर तार खींचने के काम शुरू हो गया है. इस संबंध में विद्युत जीएम केके वर्मा ने बताया कि बिरसानगर समेत छह इलाकों में देर रात से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement