10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंपों पर छापा, जांच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश के खुलासे के बाद जागा माप-तौल विभाग, पेट्रोल पंप मालिकों पर कसेगा शिकंजा जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों की मशीनों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद जमशेदपुर में भी माप-तौल विभाग सक्रिय होे गयी है. विभाग के पदाधिकारियों ने शहर के कई पेट्रोल पंपों में छापामारी की. जांच में किसी […]

उत्तर प्रदेश के खुलासे के बाद जागा माप-तौल विभाग, पेट्रोल पंप मालिकों पर कसेगा शिकंजा

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों की मशीनों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद जमशेदपुर में भी माप-तौल विभाग सक्रिय होे गयी है. विभाग के पदाधिकारियों ने शहर के कई पेट्रोल पंपों में छापामारी की. जांच में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पायी गयी है. माप-तौल विभाग के प्रमुख एसके पांडेय के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को जमशेदपुर के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया. टीम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के अभिषेक कुमार और अश्विनी कुमार भी शामिल थे.
टीम ने बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के समीप न्यू मॉडर्न ऑटो स्टोर में सबसे पहले छापामारी की. इन लोगों ने वहां के मापक यंत्रों की जांच शुरू की. टीम ने पूरे सिस्टम को देखा और सभी मशीनों की भी जांच की. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों के संचालकों से पूछताछ भी की गयी. इस दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली. यहां माप तौल विभाग के प्रमुख एसके पांडेय ने कहा की पेट्रोल पंप में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पायी गयी. टीम सभी पंपों की जांच कर रही है.
अधिकारी सभी प्रकार की सुविधा की जांच कर रहे हैं. इस मौके पर मॉडर्न ऑटो स्टोर के प्रोपराइटर हरविंदर सिंह भी थे. इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के साकची, सोनारी और मानगो के पेट्रोल पंपों की भी जांच हुई. यहां भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली. एसके पांडेय ने बताया कि इस जांच में वे लोग जानकारों को भी साथ रखें हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें