हाटगम्हरिया : आदिवासियों के बोर जतरा देशाउली (पूजा स्थल) पर ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक परिवार पर पत्थर चोरी का आरोप लगाया है. इसे लेकर हाटगम्हरिया प्रखंड के आमाडिया मौजा अंतर्गत पाटालोवा टोला में तनाव बना हुआ है. इसे लेकर बुधवार को पाटालोवा तमाड़ियासाई में हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने ग्रामीण मुंडा रासिका कोड़ा की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए. इसमें आदिवासी युवा
हो महासभा के अध्यक्ष गब्बरसिंह हेंब्रम के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखी. इसमें ग्रामीणों ने आरोपी छोटराय को कहा कि वह दोबारा सरना धर्म अपना लेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी. वरना उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा. आरोपी परिवार को दिया गया एक मौका : बैठक में आरोपी परिवार को सजा देने से पूर्व एक मौका देने का निर्णय लिया गया. दो साल पहले सरना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपनाने वाले छोटराय मुंडा को पुन: सरना धर्म में लौटने को कहा गया. ऐसा करने पर उसके खिलाफ सामाजिक कार्रवाई नहीं की जायेगी. उसके सरना धर्म में लौटने पर देशाउली के साथ उसके परिवार का भी शुद्धिकरण किया जायेगा. अगर वह सरना धर्म में नहीं लौटता है, तो उसके परिवार के खिलाफ सामाजिक कार्रवाई होगी.