जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के तालाबुरू- केंद्रपोसी व केंद्रपोसी-मालुका स्टेशन के बीच शनिवार को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान लो हाइट सब वे (एलएचएस) के गार्डर को लगाया जायेगा. यह कार्य मानव रहित फाटकों को बंद करने के लिए किया जा रहा है. मेगा ब्लॉक सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा.
मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. शनिवार को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस बड़बिल नहीं जायेगी. जनशताब्दी चाईबासा से ही हावड़ा रवाना की जायेगी. वहीं टाटा-बड़बिल-टाटा पैसेंजर एवं गुवा-टाटानगर पैसेंजर का परिचालन भी प्रभावित होगा.