आधे घंटे में कहीं भी हाजिर होगी एंबुलेंस

स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कई कार्य होंगे आउटसोर्स डॉक्टरों को 1 लाख 20 हजार वेतनमान और नक्सल इलाके में पदस्थापित चिकित्सकों को सरकार करायेगी पीजी जमशेदपुर. झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग में 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा सेवा जल्द शुरू की जायेगी. इसके तहत उक्त नंबर डायल करने पर आधे घंटे के भीतर राज्य के किसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2017 2:37 AM

स्वास्थ्य निदेशक ने कहा

कई कार्य होंगे आउटसोर्स
डॉक्टरों को 1 लाख 20 हजार वेतनमान और नक्सल इलाके में पदस्थापित चिकित्सकों को सरकार करायेगी पीजी
जमशेदपुर. झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग में 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा सेवा जल्द शुरू की जायेगी. इसके तहत उक्त नंबर डायल करने पर आधे घंटे के भीतर राज्य के किसी भी कोने में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सकेगी. यह बातें राज्य के स्वास्थ्य निदेशक डॉ सुमंत मिश्रा ने कहीं. श्री मिश्रा गुरुवार को एक्सएलआरआइ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ
नामकुम के निदेशक के पद पर भी आसीन डॉ मिश्रा ने कहा कि राज्य में चिकित्सकों के साथ-साथ स्पेशलिस्ट की भी कमी है. इसे दूर करने के लिए सरकार ने आकर्षक पैकेज (1 लाख 20 हजार रुपये वेतनमान) दिया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाके में पदस्थापित चिकित्सकों को पीजी का कोर्स सरकार की ओर से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा विभाग में 1600 पद रिक्त हैं. इन्हें भरने के लिए झारखंड राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) को लिखा गया है. इसके तहत एएनएम को भी बहाल किया जायेगा. कई कार्यों को एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्स कर कराया जायेगा.
झारखंड में जल्द शुरू होगी 108 नंबर एंबुलेंस सेवा
बहाल होंगे नये स्पेशलिस्ट डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र भरे जायेंगे 1600 रिक्त पद
मुरारी प्रधान अध्यक्ष एके महतो बने सचिव

Next Article

Exit mobile version