Advertisement
पारा @ 440 के करीब
तपिश बढ़ने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर निम्न दबाव व गर्जन वाले बादल बन सकते हैं, जिससे बारिश संभव है जमशेदपुर : शहर व आसपास तापमान में वृद्धि के साथ ही लू चलने की आशंका बढ़ गयी है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. वहीं नमी लगातार […]
तपिश बढ़ने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर निम्न दबाव व गर्जन वाले बादल बन सकते हैं, जिससे बारिश संभव है
जमशेदपुर : शहर व आसपास तापमान में वृद्धि के साथ ही लू चलने की आशंका बढ़ गयी है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. वहीं नमी लगातार घटती जा रही है.
मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक (यानी 43.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया,जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक (25.6 डिग्री सेल्सियस) रहा. जबकि आर्द्रता अधिकतम 86 व न्यूनतम 10 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल नॉर्थ-इस्ट में हवा का निम्न दबाव बना हुआ है. वहां बारिश हो रही है.
यदि पश्चिम बंगाल का गांगेय क्षेत्र इससे प्रभावित होता है, तो शहर व राज्य में मौसम के मिजाज में थोड़ा परिवर्तन आ सकता है. लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है. बावजूद तपिश बढ़ने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर निम्न दबाव व गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. इससे बारिश संभव है. लेकिन फिलहाल इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है. बुधवार को आसमान साफ रहने व लू का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अधिकतम तापमान 44.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
42 डिग्री तापमान में ही अोड़िशा के सभी स्कूल बंद
पड़ोसी राज्य अोड़िशा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचनेे के साथ ही स्कूल एंड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 25 अप्रैल से 2 मई तक स्कूल बंद रखने का आदेश दे दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अोड़िशा में एक मई तक हीट ह्वेव चलेगा. इधर, झारखंड के जमशेदपुर व डाल्टेनगंज में पारा 44 के करीब है. हालांकि झारखंड में फिलहाल स्कूलों में बंद करने की घोषणा नहीं की गयी है. इससे स्कूली बच्चे खासे परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement