क्षेत्राधिकार को लेकर जमशेदपुर बोर्ड के एमडीओ को भेजी रिपोर्ट
Advertisement
आवास बोर्ड ने जतायी आपत्ति
क्षेत्राधिकार को लेकर जमशेदपुर बोर्ड के एमडीओ को भेजी रिपोर्ट जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर सीओ द्वारा कार्रवाई शुरू किये जाने पर झारखंड आवास बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने आपत्ति जतायी है. श्री कुमार को आपत्ति छोटागोविंदपुर हाउसिंग इलाके में फोर लेन की जद के लिए आवास बोर्ड की […]
जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर सीओ द्वारा कार्रवाई शुरू किये जाने पर झारखंड आवास बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने आपत्ति जतायी है. श्री कुमार को आपत्ति छोटागोविंदपुर हाउसिंग इलाके में फोर लेन की जद के लिए आवास बोर्ड की जमीन पर ज्वाइंट (आवास बोर्ड अौर जमशेदपुर अंचल) के अमीन के द्वारा नापी के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बीपीएलइ केस करने, नोटिस करने की कार्रवाई शुरू करने से है.
श्री कुमार ने झारखंड आवास बोर्ड के एमडीओ को एक रिपोर्ट भी भेजी है, इसमें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सीओ के द्वारा कार्रवाई शुरू कर देने की बात लिखी है और आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन की मांग की है.
छोटागोविंदपुर हाउसिंग इलाके में सीओ के द्वारा अचानक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आवास बोर्ड के एमडी को रिपोर्ट कर मार्गदर्शन मांगा हूं.
विनोद कुमार, इओ, आवास बोर्ड, जमशेदपुर
हाउसिंग की जमीन पर केवल ज्वाइंट सर्वे किया हूं. आगे की कार्रवाई के लिए आवास बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी के यहां मामला भेजा हूं. मुझे क्षेत्राधिकार अौर नियम पता है.
महेश्वर महतो, सीओ, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement