मांग. साकची मंडल अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
Advertisement
शराब तस्करी में भाजपा नेता के पकड़ाने से राजनीति गरमायी
मांग. साकची मंडल अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र जमशेदपुर : शराब की तस्करी मामले में रविवार को झींकपानी से गिरफ्तार किये गये जमशेदपुर के तीन शराब माफिया में से एक धनंजय राय भाजपा के साकची मंडल का कार्यसमिति सदस्य है. धनंजय राय को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर राजनीति काफी गरमायी रही. […]
जमशेदपुर : शराब की तस्करी मामले में रविवार को झींकपानी से गिरफ्तार किये गये जमशेदपुर के तीन शराब माफिया में से एक धनंजय राय भाजपा के साकची मंडल का कार्यसमिति सदस्य है. धनंजय राय को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर राजनीति काफी गरमायी रही. एक ओर जहां धनंजय राय को सोशल मीडिया पर विभिन्न तसवीरों के जरिये भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और भाजयुमो अध्यक्ष मनोज वाजपेयी का करीबी बताया जाता रहा, वहीं दूसरी ओर भाजपा साकची मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में धनंजय राय मंडल कार्यसमिति का सदस्य है, उसे शराब कारोबार में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अत: इस संबंध में कार्रवाई के लिए मागदर्शन दें.
सोशल मीडिया पर तसवीरों के जरिये राजनीति का पारा चढ़ाने वाले कई भाजपा से ही जुड़े हैं. सूचना के मुताबिक इस संबंध में राज्य स्तर के नेताओं को पत्र लिखा गया है. सोशल मीडिया पर बताया गया है कि भाजयुमो अध्यक्ष मनोज वाजपेयी धनंजय राय को महामंत्री बनाने की तैयारी कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित सूची भी जिलाध्यक्ष को अनुमोदन के लिए भेजी गयी थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. मनोज वाजपेयी और धनंजय राय की रजरप्पा में पूजा के बाद खींची गयीं तसवीरें भी वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर चले राजनीतिक तीर ने गेंद जिलाध्यक्ष के पाले में डाल दी है कि वे धनंजय राय पर कार्रवाई करते हैं या नहीं.
गिरफ्तार धनंजय राय को सोशल मीडिया पर बताया जा रहा भाजपा और भाजयुमो जिलाध्यक्ष का करीबी
मनोज वाजपेयी व धनंजय राय की साथ खींची गयी तसवीरें हो रहीं वायरल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement