अब सभी बीइइअो को आदेश दिया गया है कि वे तीन दिन के भीतर बच्चों के जूता-मोजा खरीदने का प्रबंध करें. बैठक में मिड डे मील के लिए किचन शेड की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. पाया गया कि 60 स्कूलों में किचन शेड नहीं बना है. इसके लिए शिक्षकों को कुछ दिनों का समय दिया गया है. इसकी भी राशि आवंटित कर दी गयी है.
Advertisement
8 करोड़ बंटने के बाद भी बच्चे नंगे पांव
जमशेदपुर : राज्य सरकार ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय विद्यार्थियों के जूते-मोजे खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपये आवंटित किये. आज बच्चों को जूते नहीं मिले. अब मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने निर्देश के बाद डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बीइइअो के साथ शुक्रवार को बैठक कर 2015-16 अौर 2016-17 के […]
जमशेदपुर : राज्य सरकार ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय विद्यार्थियों के जूते-मोजे खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपये आवंटित किये. आज बच्चों को जूते नहीं मिले. अब मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने निर्देश के बाद डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बीइइअो के साथ शुक्रवार को बैठक कर 2015-16 अौर 2016-17 के बजट की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि कई बच्चों को राशि मिलने पर भी जूते नहीं खरीदे तो कई के अकाउंट में राशि नहीं डाली गयी.
आज कस्तूरबा में नामांकन को लेकर बैठक : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर शनिवार की दोपहर 3.30 बजे से एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में उपायुक्त, डीइअो, डीएसइ के अलावा सभी विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement