बहरागोड़ा: हाइवे पर ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में तीन चेचिस चालकों ने रॉड मारकर एक ट्रक चालक की हत्या कर दी. घटना बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बासदा के पास एनएच 33 पर 19 अप्रैल की रात करीब 11 बजे हुई. आंध्रप्रदेश निवासी ट्रक चालक शेख सुबानी (56) की हत्या के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के चुचुड़ा के पास से चेचिस समेत दो आरोपितों खंडामौदा के छोटन कालिंदी तथा पावड़ा के जिम्मी सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है. हत्या में प्रयुक्त रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा मामले की जांच कर गुरुवार को लौटे और पूरी.
जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश निवासी चालक शेख सुबानी (56) ट्रक संख्या पी 07 टीयू 6959 को लेकर रांची से कटक की ओर जा रहा था.
खलासी हरे कृष्ण भी साथ था. हरे कृष्ण ने बताया कि धालभूमगढ़ पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक को लेकर दो चेचिस चालकों ने शेख सुबानी से बकझक के बाद देख लेने की धमकी दी थी. हरे कृष्ण ने बताया कि ट्रक जैसे ही बासदा के पास पहुंचा, एक चेचिस ने ओवरटेक किया और ट्रक के आगे खड़ा हो गया. उसके बाद तीन चेचिस चालक गाड़ी से उतरकर ट्रक के पास पहुंचे. खलासी हरे कृष्ण के अनुसार, “दो ने मुझे पकड़ लिया और एक ने स्टील के रॉड से शेख सुबानी के सिर पर कई वार किये, इसके बाद वे तीनों चालक चेचिस लेकर चले गये.” सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. गंभीर रूप से घायल सुबानी को सीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सकोंं ने उसे मृत घोषित कर दिया.