10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र सिंह हत्याकांड के शूटरों के बीच पहुंचा विक्रम

जमशेदपुर: देहरादून से गिरफ्तार विक्रम शर्मा को पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. विक्रम शर्मा के जेल में पहुंचते ही जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य उसे लेने आये अौर राजेंद्र कक्ष में लेकर गये. उपेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सुधीर दुबे, कन्हैया […]

जमशेदपुर: देहरादून से गिरफ्तार विक्रम शर्मा को पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. विक्रम शर्मा के जेल में पहुंचते ही जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य उसे लेने आये अौर राजेंद्र कक्ष में लेकर गये. उपेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सुधीर दुबे, कन्हैया सिंह, विनोद सिंह उर्फ मोगली, विक्की उर्फ सोनू समेत गिरोह के अन्य सदस्यों ने उसका स्वागत बॉस के सर के रूप में किया. विक्रम शर्मा अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्यों के साथ ही राजेंद्र कक्ष में ही ठहरा है, लेकिन कक्ष में उसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
जेल पहुंचने के तत्काल बाद पत्नी-बेटी को किया फोन : घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचने अौर वहां से राजेंद्र कक्ष पहुंचने के बाद विक्रम शर्मा ने पत्नी अौर बेटी से मोबाइल से बात की. यह मोबाइल राजेंद्र कक्ष में पूर्व से रह रहे अखिलेश सिंह गिरोह के एक मुख्य सदस्य ने उपलब्ध कराया. विक्रम शर्मा की अखिलेश सिंह से बात हो सकी है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
विक्रम के आने से अमलेश गुट में खलबली : विक्रम शर्मा के गिरफ्तार होकर शहर आने अौर जेल जाने के बाद अखिलेश सिंह के भाई अमलेश सिंह के गुट में खलबली मच गयी है. जानकारों के अनुसार अमलेश सिंह विक्रम शर्मा अौर अखिलेश में दोस्ती को नापसंद करता है अौर कई मौकों पर यह जाहिर कर चुका है. विक्रम के शहर में रहने पर गिरोह में उसकी तूती बोलती है तथा अखिलेश सिंह भी उसका बातों को ना नहीं करता है. जिसके कारण अमलेश सिंह अौर उसके करीबी लोग चाहते हैं कि विक्रम शर्मा से दूरी बनी रहे.
अखिलेश सिंह के पास गिने चुने समर्थक पुराने समर्थक अमलेश के साथ
अखिलेश सिंह के साथ इन दिनों काफी कम समर्थक हैं. वहीं उसके सभी पुराने समर्थक अमलेश सिंह के साथ जुड़ गये हैं. जिला पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश सिंह के साथ सुधीर दुबे, कन्हैया सिंह, जसबीर सिंह, बलबीर सिंह, हरीश सिंह प्रमुख रूप से जुड़े हुए हैं, जबकि उसके सभी पुराने साथी अमलेश के साथ काम कर रहे हैं. अखिलेश और अमलेश के बीच इन दिनाें आयी खटास की जानकारी पुख्ता रूप से जिला पुलिस को मिली है. अखिलेश सिंह और विक्रम शर्मा की दोस्ती शुरू से ही अमलेश सिंह को नपसंद थी. अब विक्रम शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अमलेश का अगला कदम क्या होगा, पुलिस इसपर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें